BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

@bihar: जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यकर्ता बैठक का आयोजन….

 

 

 

 

जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यकर्ता बैठक का आयोजन…..

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

@ख़बरें टी वी: आज दिनांक 22 मार्च 2025 को जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मंच संचालन जिला प्रवक्ता मुन्ना कुमार पांडे जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत आए हुए पर्यवेक्षक एवं हाल ही में नालंदा महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष रीना देवी उर्फ रागिनी सिंह जी को फूल माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित कर किया गया
कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित ए आई सी सी के द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक सागर पाटिल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है हाल के वर्षों में एक साजिश के तहत भारतीय जनता पार्टी ने हमारी पार्टी को बदनाम करने का प्रयास किया था उसकी मनसा थी कि कांग्रेस को हटाकर हम देश पर मनमाना शासन कर सके लेकिन आज देश की जनता को यह समझ में आ गया है कि कांग्रेस पार्टी ही सही मायने में देश को चलने वाली पार्टी है उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे नेता राहुल गांधी जी ने 5500 किलोमीटर की पदयात्रा कर जनता को यह संदेश देने का काम किया कि कांग्रेस पार्टी गरीबों मजलूमों के साथ-साथ सभी धर्म समाज को लेकर चलने वाली पार्टी है ,कांग्रेस पार्टी में कोई नफरत का जगह नहीं है उन्होंने देश के हर राज्य में जाकर भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे नफरतों के बाजार को बंद कर मोहब्बत की दुकान आपसी प्यार भाईचारा के साथ रहने का संदेश दिया इसे आज पूरी देश और दुनिया मान रही है
उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ता ही पार्टी की जान है
आप लोग आपस में मेल-जोल रखकर इस जिले को मजबूत कीजिए ताकि हमारे नेता राहुल गांधी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी का हाथ मजबूत हो सके अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिना कार्यकर्ता के किसी भी संगठन की कल्पना नहीं की जा सकती है उन्होंने कहा की नालंदा में हमारी पार्टी का संगठन किसी भी दूसरे दल से अधिक मजबूत है इसे और मजबूती देने की आवश्यकता है उन्होंने कहा की आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में अगर चुनाव महागठबंधन में रहकर कांग्रेस पार्टी लड़ती है तो कांग्रेस पार्टी को चार विधानसभा सीटों पर अवश्य लड़ना चाहिए जिसमें नालंदा विधानसभा राजगीर विधानसभा बिहार शरीफ विधानसभा एवं अस्थावां विधानसभा में हमारी दावेदारी काफी सशक्त व मजबूत है उन्होंने पर्यवेक्षक की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के अंदर कुछ वैसे नेता बैठे हुए हैं जो पार्टी को ही कमजोर करने में लगे रहते हैं उन्होंने प्रत्याशी का पैराशूट लैंडिंग पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हमारे जिले के कार्यकर्ता लगातार पार्टी की नीति और सिद्धांतों पर काम करते रहते हैं लेकिन जब चुनाव का समय आता है तो बाहरी उम्मीदवार को लाकर ठोक दिया जाता है जिससे कार्यकर्ता अपने आप को ठगा एवं अपमानित महसूस करते हैं जिसका नतीजा चुनाव में वोटो का बिखराव का सामना पार्टी को करना पड़ता है जिला अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को आने वाले इस विधानसभा के चुनाव की तैयारी के लिए एकजुट होकर काम करने पर बल देने की बात कही …..

 

 

उन्होंने कहा कि नालंदा के 20 प्रखंड में एक दो प्रखंड को छोड़कर बाकी हमारे सभी प्रखंड अध्यक्ष काफी मजबूत व सशक्त हैं हमारे पार्टी के जो प्रखंड अध्यक्ष हैं या पदाधिकारी हैं वह कभी जिला या प्रखंड में किसी पदाधिकारी या विभाग की दलाली का काम नहीं करते हैं कहीं ना कहीं कुछ लोग हमारी पार्टी का नाम और सहारा लेकर जिले में दलाली का धंधा करते हुए देखे जाते हैं जिन्हें हमारे पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है वह सिर्फ पार्टी के नाम को बदनाम करने के लिए ऐसे कार्यों का सहारा लेते हैं जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर बूथ एवं पंचायत से लेकर प्रखंड एवं जिला को आज से ही मजबूत करने में लग जाए ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सबों को अधिक से अधिक सीटों की भागीदारी मिल सके
राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा की कांग्रेस पार्टी को कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता ही कमजोर करने में लगे रहते हैं जिन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं होता है वह सिर्फ कांग्रेसी बनकर आपस में फूट डालो और राज करो की नीति पर चलना चाहते हैं कहीं ना कहीं इसका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ता है उन्होंने विगत चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि मैं चुनाव हारा नहीं था मुझे चुनाव में हराया गया था विपक्ष के लोग तो हमारे विरोधी थे ही कुछ हमारे पार्टी के लोग भी अंदर-अंदर भीतर घात करने में लगे थे अब समय आ गया है कि हम सभी लोग अपने मन में छिपे मैल को बाहर कर अपने पार्टी और संगठन की मजबूती के लिए काम करें ताकि विधानसभा में हमारे जीते हुए जनप्रतिनिधि अधिक से अधिक अपने पार्टी की बातों को वहां रखने में सक्षम हो सकें
जिला प्रवक्ता मुन्ना पांडे ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी एकजुटता ही हमारी पहचान होनी चाहिए कुछ लोग पार्टी के सिद्धांतों से भटक कर जनता एवं दूसरे लोगों को बीच बैठकर अपने पार्टी के ही लोगों की बुराई करने में लगे रहते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहना है सिर्फ सावधान ही नहीं ऐसे लोगों को अपने इर्द-गिर भी फटकने ना दें उनके कॉल को अवॉइड करें और निरंतर अपनी पार्टी के कार्यक्रम और कामों में अधिक से अधिक समय देकर पार्टी को मजबूत करने का काम करते रहे
कार्यक्रम का समापन हाल ही में दिवंगत हुए रहुई प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय चंदेश्वर सिंह उर्फ चांदो सिंह की याद में 2 मिनट का मौन रखकर किया गया
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मो जेड इस्लाम , नव प्रभात प्रशांत मो अरशद अजीत कुमार उदय कुशवाहा कैप्टन शाहिद रीना देवी नरेंद्र शाही राजीव कुमार मुन्ना सरफराज मलिक कृष्णा दास राजीव कुमार राजीव रंजन कुमार फवाद अंसारी अश्विनी गौरव रामचंद्र प्रसाद रामबृक्ष पासवान संजय पासवान के अलावे सभी प्रखंड अध्यक्षों ने भी अपनी बात रखी ।।