December 4, 2024

ख़बरे टी वी -जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की पावन भूमि पावापुरी स्तिथ जल मंदिर मे पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से वाटर एटीएम लगाया गया……

 

KHABRE TV – 9334598481 – जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की पावन भूमि पावापुरी स्तिथ जल मंदिर मे पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से वाटर एटीएम लगाया गया । इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक विजय दुबे ने जल मंदिर के उद्यान में फलदार पौधे का वृक्षारोपण किया ।

इस अवसर पर अंचल प्रबंधक संजय कांडपाल उप अंचल प्रबंधक प्रभात रंजन प्रधान,मंडल प्रमुख बिहार शरीफ सतेन्द्र सिंह ने स्थानीय लोगों को फलदार पौधे बांटे । इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक विजय दुबे  ने पावापुरी के जल मंदिर के ऐतिहासिक का बारिकी से अवलोकन किया । वृक्षारोपण के पश्चात जल मंदिर के पुजारी उमाकांत उपाध्याय के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा-अर्चना कराई  एवम बताया कि जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के दाह संस्कार के बाद स्थानीय ग्रामीणों की श्रद्धा से यह पवित्र सरोवर का निर्माण हो गया

उन्होंने बताया कि दाह संस्कार के बाद इतने लोग एकत्रित हुए कि भस्म उठाने के क्रम मे एक तालाब का निर्माण हो गया । उन्होंने कहा कि  यह पवित्र तालाब 84 बीघे में फैला  है।  
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक विजय दुबे ने कहा कि यहां आकर आत्मा को अत्यन्त शांति मिलती है तथा मनुष्य सद्भावना, प्रेम और सदाचार की ओर प्रेरित होता है। भगवान महावीर स्वामी ने अपने जीवन में पूरे विश्व को हमेशा सत्य और अंहिसा का मार्ग दिखाया है। उन्होंने हमेशा जियो और जीने दो का संदेश दिया ।

 

 

इस अवसर पर अंचल प्रबंधक संजय कांडपाल उप अंचल प्रबंधक प्रभात रंजन प्रधान,मंडल प्रमुख बिहार शरीफ सतेन्द्र सिंह ,श्रीमती अर्जना दुबे
पावापुरी बैंक मैनेजर चंद्रशेखर प्रसाद ,खुशबू कुमारी ,राजीव रंजन उमेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण एवम पीएनबी के कर्मचारी उपस्थित रह