#nalanda: पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे दिन कुल 25 लोगों ने किया नामांकन, अध्यक्ष के लिए 8 नामांकन…. जानिए
पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे दिन कुल 25 लोगों ने किया नामांकन, अध्यक्ष के लिए 8 नामांकन….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: 17/नवंबर /2024, गिरियक (नालंदा):- दूसरे दिन गिरियक में पैक्स चुनाव के तीसरा चरण का मतदान 29 नवंबर को होना है जिसको लेकर रविवार को दूसरे दिन कुल 25 पर्चे दाखिल किया गया जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद के 8 जबकि कार्यकारणी सदस्यों के लिए कुल 17 लोगों ने नामांकन पर्चा भरा है। अध्यक्ष के लिए चोरसुआ से 3, रैतर से 3, गाजीपुर और पोखरपुर से एक -एक अभ्यार्थी ने पर्चा दाखिल किया है जबकि सदस्य के लिए 17 पर्चे दाखिल किया गया है। वहीं पहला दिन कुल 17 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था जिसमें एक अध्यक्ष पद के लिए और सदस्य के लिए 16 लोगों ने नामांकन किया था ।
अबतक दो दिनों में कुल 42 नामांकन किया गया अध्यक्ष के लिए 9 और सदस्य के लिए 33 पर्चे दाखिल किया गया। वहीं नामांकन को लेकर प्रशासनिक तौर पर पुरी तैयारी की गयी है और बैरिकेटिंग भी की गयी थी। बता दें की नामांकन 18 नवंबर तक चलेगा। इस चरण में स्थानीय प्रखंड में छः पैक्स गिरियक, रैतर, पोखरपुर, चोरसुआ, घोसरावां और गाजीपुर के लिए अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन जारी है सोमवार को नामांकन के लिए अंतिम दिन है ।
नामांकन कार्य प्रखंड परिसर में किया गया। गिरियक प्रखंड विकास पदाधिकारी सह पैक्स चुनाव पदाधिकारी पवन कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि कड़ी सुरक्षा बीच नामांकन का कार्य किया गया। इसके लिए 3 काउंटेंट बनाये गए हैं। हरेक काउंटर पर अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए अभ्यार्थी नामांकन पत्र जमा करने के लिए व्यवथा की गयी है। नामांकन अवधी तक पुलिस बलों की तैनाती की गयी है ।
उन्होंने कहा कि तीसरा चरण का नामांकन 16 से 18 नवंबर तक होगा और नामांकन पत्रों की जांच 19 से 20 नवंबर तक होगी, वहीं नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह का आवंटन 22 नवंबर को होगा जबकि मतदान 29 नवंबर को होगा जिसमें करीब 8 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना का कार्य 30 नवंबर को होगी।