October 19, 2024

ख़बरे टीवी – तीनों कृषि कानून के विरूद्ध में और देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में किसान संघर्ष समन्वय समिति के तरफ से अस्पताल चौराहा , बिहारशरीफ़ पर किया गया सांकेतिक चक्का जाम, तीनों कृषि काला कानून रद्द किए जाने तक अनवरत जारी रहेगा आंदोलन..

तीनों कृषि कानून के विरूद्ध में और देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में किसान संघर्ष समन्वय समिति के तरफ से अस्पताल चौराहा , बिहारशरीफ़ पर किया गया सांकेतिक चक्का जाम, तीनों कृषि काला कानून रद्द किए जाने तक अनवरत जारी रहेगा आंदोलन..

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – दिल्ली किसान आंदोलन के दौरान किसान एवं पत्रकार पर लादे गये झूठे मुकदमें वापस लेने, जेल में बंद किसान- पत्रकार- सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता को रिहा करने, किसान विरोधी तीनों कृषि कानून रद्द करने, बिजली विधेयक 2020 वापस लेने, बिहार में बाजार समिति / कृषि मंडी को पुनः बहाल करने आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयुक्त बैनर तले अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से कमरूदीनगंज स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय से जुलूस निकालकर अस्पताल चौक चौक पर चक्काजाम आंदोलन के तहत सांकेतिक जाम किया गया।

जाम के दौरान परीक्षार्थी, अविभावक के साथ ही एंबूलेंस, दूध, सब्जी आदि आवश्यक सेवाओं से संबंधित गाड़ियों को रास्ता देकर निकलने दिया गया. जाम स्थल पर अपने- अपने हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लिए कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारे लगाते रहे. मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव पालबिहारी लाल की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया । उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पूंजीपति अडानी- अंबानी को लाभ देने वाली और किसान को गुलाम बनाने वाली तीनों कृषि कानून समेत बिजली विधेयक 2020 वापस ले ,

किसानों पत्रकारों पर लादे गए झूठे मुकदमें वापस ले उन्हें जेल से रिहा करे , जप्त ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों को मुक्त करे अन्यथा आंदोलन तेज करने की बात कही । भाकपा (माले) नेता सुनील कुमार, सुभाष शर्मा, राजद नेता पप्पू यादव ,दीपक कुमार , भारतीय क्रांतिकारी किसान संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद और कोषाध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद ठेला फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ,छात्र संगठन आइसा के जयंत आनंद, किसान महासभा के नेता बृज किशोर प्रसाद , शिवशंकर प्रसाद,इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष वीरेश कुमार, माले नेता मकसूदन शर्मा ,रामदास अकेला, रामप्रीत केवट, जयप्रकाश प्रसाद, किसान नेता शाहनवाज हुसैन ने भी संबोधित किया । इंसाफ मंच के जिला संयोजक सरफराज अहमद खान एडवोकेट, नसीरूदीन , मो0 चाँद आदि शामिल थे । खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राजकिशोर प्रसाद , डा मनोज कुमार, मो0 अब्दुल्ला, साकेत कुमार, महेन्द्र प्रसाद आदि शामिल थे ।

Other Important News