October 18, 2024

#nalanda: मगही पान कृषक कल्याण संस्थान के प्रांगण में एक विशेष बैठक….जानिए

मगही पान कृषक कल्याण संस्थान के प्रांगण में एक विशेष बैठक….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : नालन्दा इसलामपुर प्रखंड के खुदागंज बाजार स्थित मगही पान कृषक कल्याण संस्थान के प्रांगण में राष्ट्रीय स्तर की संस्था राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना की एक विशेष बैठक का आयोजन कल्याण संस्थान के सचिव अरविन्द प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया । इस अवसर पर संस्था के नालन्दा जिला समन्वयक सत्येन्द्र प्रसाद व एसआरओ आलोक कुमार एवं विभिन्न गावों से आये हुए महिला तथा पुरुष लोग उपस्थित हुए । डीसी ने बताया कि यह संस्था
व्यवसायिक पाठयक्रम विगत 12 वर्षो से संचालित कर लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है ।

 

 

लोगो को स्वरोजगार करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है , संस्था द्वारा मुख्य रूप से छः तरह की योजना संचालित किये जा रहे है , जिसमें मुख्य योजना इस प्रकार है ।

* शिक्षा विकास योजना /
* महिला पेड बैंक योजना /
* वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर योजना /
* किसान क्लब एण्ड जीएलजी योजना /
* कुड़ा कचरा बैंक योजना /
* रोटी बैंक योजना इत्यादि /
मौके पर सोनू प्रसाद , रविकुमार , शिवकुमार , कृष्ण कुमार , सुनिता देवी ,सविता देवी , स्वाति कुमारी लोग मौजूद थे…

Other Important News