#nalanda: हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन, हिंदी अपनाने पर दिया बल… जानिए
हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन, हिंदी अपनाने पर दिया बल…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) हिंदी दिवस के अवसर पर शहर के बिहार रोड स्थित पाटलिपुत्रा विद्यालय में “ हिंदी का बढ़ाएँ सम्मान “ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया . कार्यक्रम में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने राज भाषा हिंदी का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाने का संकल्प लिया . इस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने हिंदीभाषा को आत्मसात करने पर बल देते हुए कहा कि हिंदी हमारा केवल गौरव ही नहीं बल्कि देश की विरासत भी है . इस भाषा को मज़बूत किए बग़ैर हम कभी आगे नहीं बढ़ सकते . हिंदी ने देशवासियों की एकता और राष्ट्र की अखण्डता को सशक्त बनाने का काम किया है . अगर देश को आगे ले जाना है, फिर से विश्व गुरू का दर्जा दिलाना है तो इस भाषा का सम्मान सबको करना होगा . शिक्षाविद विजय कुमार शर्मा ने बच्चों को हिंदी भाषा के बारे में कई अद्यतन जानकारी दी तथा जीवन में निरंतर हिंदी का प्रयोग करते रहने का संकल्प दिलाया .