#nalanda: डीएम की अध्यक्षता में हिलसा में नल जल योजना एवं कृषि पटवन से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक… जानिए
डीएम की अध्यक्षता में हिलसा में नल जल योजना एवं कृषि पटवन से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: आज दिनांक 26 जुलाई 2024 को श्री शशांक शुभंकर , जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार हिलसा में नल जल योजना एवं कृषि पटवन से संबंधित पीएचईडी एवं विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
समीक्षा के क्रम में पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नल जल योजना किसी भी हालत में प्रभावित न होने दें ,तीन दिनों से अधिक नल जल योजना प्रभावित रहने पर संबंधित कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नल जल के सभी योजनाओं के वाटर सोर्स का अभियान चलाकर जांच सुनिश्चित करें।
कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विद्युत के कारण नल जल योजना किसी भी हालत में प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए ।
ट्रांसफार्मर बदलने, लो वोल्टेज के शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कृषि पटवन हेतु विद्युत निर्वाध रूप से संचालित रखें ।
ग्रामीण कृषि फीडर अंतर्गत बांस हटाकर पोल बदलने, ट्रांसफार्मर, बिजली कनेक्शन से पूरा एरिया अच्छादित करना सुनिश्चित करें , ताकि कृषि कार्य सुचारू रूप से हो सके ।
संबंधित एम ओआइसी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आशा अपने क्षेत्र में भ्रमशील रहकर डायरिया जैसे खतरनाक बीमारी की खबर की सूचना स्वास्थ्य विभाग को तुरंत उपलब्ध कराएंगी, ताकि समय रहते प्रभावितों का इलाज सुनिश्चित किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर घर-घर सर्वे कर प्रभावितों का इलाज सुनिश्चित करेंगे ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा ,सहायक समाहर्ता, विद्युत एवं पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता ,एम ओ आई सी आदि उपस्थित थे ।