#nalanda: इंडिया गठबंधन द्वारा राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया….. जानिए
इंडिया गठबंधन द्वारा राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया…..
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: आज दिनांक 20 जूलाई को नालंदा जिला इंडिया गठबंधन द्वारा राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया| इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि आज पूरे बिहार के प्रत्येक जिला मुख्यालय में इंडिया गठबंधन द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया है इस अवसर पर हम नालंदा जिला मुख्यालय में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथियों के साथ प्रतिरोध मार्च निकाले हैं उन्होंने कहा कि|राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं रोज कहीं ना कहीं घटनाएं घट रही है|जिससे कि बिहार की जनता दहशत में जी रहें हैं|महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है|हाल के ही दिनों में vip अध्यक्ष मुकेश साहनी के पिता की हत्या हो , बिहटा में मोटर साइकिल चालक द्वारा कार चालक को मामूली से गलती पर हत्या कर देना या मुजफ्फरपुर में एक डीवीआर कंपनी में युवतियों के साथ यौन शोषण का घटना हो|
बिहार दिन-व-दिन इस तरह के घटनाओं से डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं|बिहार में दिनदहाड़े फिरौती की घटनाएं बढ़ रही है|गरीब ,दलित, आदिवासी ,अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाएं बलात्कार दमन एवं घूटन में जीने को अभिशप्त है|बिहार की एनडीए सरकार इन संपूर्ण घटनाओं पर मूकदर्शक बनी हुई है|अपराधी सत्ता संरक्षण में फल फूल रहा है|हम इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल बिहार में हो रही घटनाओं को रोकने में विफल एनडीए सरकार की संवेदनहीनता की निंदा करते हैं एवं महामहिम राज्यपाल महोदय से निवेदन करते हैं कि बिहार की विधि व्यवस्था पर संज्ञान लेने की कृपा करें ताकि बिहार के लोग अमन चैन से जी सकें |प्रतिरोध मार्च के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा|इस अवसर पर भाकपा के सचिव श्री राजकिशोर प्रसाद,शिवकुमार यादव, वीआईपी के सत्येन्द्र बिंद, अनिल महाराज,मनोज यादव, मोहम्मद महफूज आलम, मनोरमा रानी, विष्णुदेव पासवान,जितु यादव, अरविंद शर्मा,गोलु यादव, अनिल अकेला, बलराम मिस्त्री, फारूक आजम, संजीत कुमार राय, अजय चंद्रवंशी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे |