October 18, 2024

#nalanda: पटना हाई कोर्ट के द्वारा 65% आरक्षण रद्द करने के फैसला के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया…. जानिए

 

 

 

 

 

 

पटना हाई कोर्ट के द्वारा 65% आरक्षण रद्द करने के फैसला के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: आज दिनांक 21जुन को नालंदा जिला युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में बिहार शरीफ हॉस्पिटल मोड़ पर पटना हाई कोर्ट के द्वारा 65% आरक्षण रद्द करने के फैसला के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया एवं हाईकोर्ट के फैसले के प्रति को जलाया गया|इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू जी एवं नेता प्रतिपक्ष आदरणीय तेजस्वी यादव जी के अथक प्रयास से विगत 17 महीने के महागठबंधन की सरकार के कार्यकाल में जातीय जनगणना कराई गई उस जातीय आंकड़ा को देखते हुए जिनकी जितनी भागीदारी…..

 

 

 

उनकी उतनी हिस्सेदारी के तहत आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया जो की आदरणीय तेजस्वी यादव जी के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल का एक ऐतिहासिक कार्य था | इस फैसले से पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समाज में घोर निराशा है |पटना हाईकोर्ट में बिहार सरकार अपना पक्ष रखने में विफल साबित हुई है मैं बिहार सरकार एवं केंद्र से सरकार मांग करता हूं कि यह मामला में सीधे सुप्रीम कोर्ट जाएं एवं तत्कालीन महागठबंधन सरकार द्वारा दिया गया 65% आरक्षण को संविधान के नौवीं सूची में शामिल किया जाए |इस मौके पर पवन यादव, विनोदप्रसाद, आचार्य सरोज ठाकुर, मोहम्मद फारूक आजम, शेखर कुमार, अरुण यादव, ललित कुमार, रंजीत कुमार, विकास यादव, नासिर हुसैन, जितेंद्र पासवान, अमित चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे |

Other Important News