December 9, 2024

ख़बरे टी वी – टाउन हॉल बिहारशरीफ में इंडियन एयर फोर्स बिहटा की टीम के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन ….. जानिए पूरी खबर

Khabre Tv – अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट – टाउन हॉल बिहारशरीफ में इंडियन एयर फोर्स बिहटा की टीम के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में जिले के विद्यालयों,उच्चतर विद्यालयों,महाविद्यालयों के शिक्षक,प्रधानाध्यापक तथा अन्य एजेंसी के प्रबंधक भाग ले रहे थे।
विंग कमांडर प्रदीप तथा उनकी टीम के द्वारा उक्त कार्यक्रम में एयर फोर्स में युवाओं के लिए अवसर उपलब्धता पर जानकारी दी गई।
प्रायः यह देखा जाता है कि गांव के बच्चे जो एयर फोर्स की नौकरी करना चाहते हैं को इसमें नियुक्त होने की जानकारी नहीं हो पाती।

जिला प्रशासन नालंदा की मुहिम पर यहां के युवाओं को एयर फोर्स में नौकरी के अवसर से रूबरु कराने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।विंग कमांडर ने उपस्थित लोगों को एयर मैन,सीपीएल तथा अन्य अवसरों की जानकारी दी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नोडल ऑफिसर के रूप में उक्त कार्यक्रम को कार्यान्वित होने में मदद किया।
डी आर सी सी के प्रबंधक के द्वारा भी डी आर सी सी के द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर सुनिश्चित करवाया जा सके।

Other Important News