आगामी छठ पर्व को लेकर सदर एसडीएम,बिहार शरीफ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: आज दिनांक 21.10.25 को अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ की अध्यक्षता में आगामी पर्व छठ पूजा 2025 को लेकर स्मार्ट सिटी भवन बिहारशरीफ में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सदस्यों से उक्त पर्व के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाओं एवं समस्याओं को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया गया । जिसमें सदस्यों द्वारा मुख्य रूप से निम्नांकित बातें रखी गई –
1. उक्त पर्व के अवसर पर सभी महत्वपूर्ण मार्गो की साफ सफाई एवं आवश्यक मरमति को लेकर प्रश्न उठाया गया, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ऐसे सभी मार्गो का की आवश्यक मरमती एवं साफ सफाई कराने का आश्वासन दिया गया।
2. उक्त अवसर पर सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं महिला पुलिस बल की प्रतिनियक्ति करने की मांग की गई ।
3. बिहारशरीफ शहर अंतर्गत छठ पूजा के अवसर पर सभी मुख्य मार्गो में 27.10.25 के संध्या से 28.10.25 के प्रातः तक लाइट की व्यवस्था करने की मांग की गई।
4. सभी छठ घाट ऊपर गोताखोर की प्रतिनियुक्त, वैरिकेडिंग, अस्थाई शौचालय एवं आवश्यकता अनुसार एसडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्ति करने की मांग की गई, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया।
6. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सदस्यों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि जो भी प्रश्न सदस्यों द्वारा उठाया गया है उनका यथासंभव निराकरण किया जाएगा । साथ ही उक्त पर्व के अवसर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी तथा साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही सदस्यों से भी अनुरोध किया गया कि प्रशासन को आवश्यक सहयोग करें तथा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पर्व को बहुत ही अच्छे ढंग से मनाये । बैठक क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहारशरीफ-।, पुलिस उपाधीक्षक यातायात नालंदा, थाना अध्यक्ष बिहार, लहेरी, सोहसराय, अंचल अधिकारी बिहारशरीफ, प्रखंड विकास हरनौत एवं अंचल अधिकारी हरनौत तथा अस्थावाँ, सिटी मैनेजर बिहार शरीफ एवं उप नगर आयुक्त बिहारशरीफ इत्यादि कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
