#nalanda: स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूरे बिहार के प्रखंड मुख्यालयों समेत नालंदा जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना का आयोजन… जानिए
स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूरे बिहार के प्रखंड मुख्यालयों समेत नालंदा जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना का आयोजन…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: दिनांक 1 अक्टूबर को जन नेता राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी के निर्देश पर एवं यूथ आइकॉन नेता प्रतिपक्ष आदरणीय तेजस्वी यादव जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह जी के मार्गदर्शन में स्मार्ट मीटर के खिलाफ पूरे बिहार के प्रखंड मुख्यालयों समेत नालंदा जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया|बिहार शरीफ प्रखंड मुख्यालय में धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि 2019 से गांवों में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया जारी है पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर में उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल बहुत ज्यादा आ रही है|इस प्रक्रिया में बिजली विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी मनमानी कर रहे हैं|स्मार्ट मीटर के नाम पर कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से मनमाना बिल वसूल किया जा रहा है|इसमें राज्य सरकार उन कंपनियों की सहायता कर रहा है|गरीब परिवारों के घर बिजली काटी जा रही है|बिहार में स्मार्ट मीटर चालु करने से अभी तक कोई भी स्टेक होल्डर से मशबरा नहीं किया गया है|क्योंकि सरकार भी इस मुनाफे में शामिल है|बिहार में 2.76करोड़ हाउसहोल्ड है स्मार्ट मीटर खराबी के नाम पर सरकार अगर ₹100 भी वसूला जाता है तो कुल 276 करोड़ रुपए कंपनी को अलग से मुनाफा होगा|इस मौके पर प्रधान महासचिव श्री सुनील यादव ने कहा बिहार सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर निजी कंपनियां केवल फायदा ही नहीं पहुंचा रही है बल्कि बिहार के जनता का शोषण कर रहे हैं|अगर सरकार तत्काल स्मार्ट मीटर को वापस नहीं लेती है तो राष्ट्रीय जनता दल गांव गली चौक चौराहा सड़क पर आंदोलन आगे भी जारी रखेगा|इस मौके पर पूर्व विधायक पप्पू खान, सुनील साव, खुर्शीद अंसारी ,मनोज यादव, रामाशीष चौधरी, पवन यादव इत्यादि मौजूद रहे|इसी कड़ी में सिलाव प्रखंड में विजय यादव, गिरियक प्रखंड में मोहम्मद फारूक आजम, चंडी प्रखंड में अजय चंद्रवंशी, प्रशांत कुमार गुड्डू, हरनौत प्रखंड में संजीत कुमार राय, परवलपुर प्रखंड में रामानंद मुखिया समेत सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया|