जिला समन्वयक नालंदा की अध्यक्षता में एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्याशाला का आयोजन…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : दिनांक 24.06.2025 को हिलसा प्रखण्ड के प्रखण्ड सभागार भवन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल क्रियान्वयन के संबंध में राजीव रंजन , जिला समन्वयक, नालंदा की अध्यक्षता में एक दिवसीय उन्मुखीकरण -सह- कार्याशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के मूल्यांकन विधि, अंक प्रणाली, पोर्टल पर की गई प्रविष्टि, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रिया, क्षमतावर्धन और सूचना, शिक्षा तथा संचार गतिविधियों के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा किया गया ।
इस सर्वेक्षण में ग्राम स्तरीय सर्वेक्षण, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य सुविधाओं पंचायत भवन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, पंचायत भवन तथा सार्वजनिक स्थल आदि पर स्वच्छता अवलोकन की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन किया जाना है। सर्वेक्षण में मोबाईल एप्प एवं फील्ड सर्वे के माध्यम से आम नागरिकों से प्राप्त सुझाव को शामिल किया गया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों के सफल संचालन के लिए परिसम्पतियों को क्रियाशील, जन जागरुकता एवं वार्ड स्तर तक ग्रामीणों का सहभागिता आवश्यक है।
इस इस कार्यशाला में रोहित कुमार, जिला सलाहकार (CB&IEC ) प्रशिक्षक एवं धनंजय कुमार, प्रखंड वॉर रूम कर्मी, हिलसा , सभी ग्राम पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक, दिवाकर कुमार, पम्पी कुमारी, पिंटू कुमार, पिंकी कुमारी, मिथलेश कुमार, अजित कुमार, कविता कुमारी, मुकुल कुमार, बबलू कुमार, सोनू कुमार, श्याम बिहारी , फुलमंती कुमारी एवं सभी पंचायत के स्वच्छता कर्मी सम्मिलित हुए।
