November 27, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के जिला पदाधिकारी नालंदा द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित विषयों पर बैठक … जानिए पूरी खबर

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – नालंदा के जिला पदाधिकारी नालंदा श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित विषयों पर बैठक आयोजित हुई।मुख्य मंत्री परिवार लाभ योजना की समीक्षा में अस्थावां,बिंद एवम नूरसराय प्रखंडों में इस वित्तीय वर्ष में किसी व्यक्ति को लाभ नहीं दिए जाने पर काफी चिंता जाहिर किया गया तथा इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना में अनुमंडल स्तर पर अभी भी लंबित आवेदनों को सामाजिक सुरक्षा कोषांग में लौटाने के निदेश दिए गए क्योंकि अब स्वीकृति पदाधिकारी सहायक निदेशक हो गए हैं।इस योजना में रहुई,कटरीसराय,बिंद,थरथरी, करायपरसुरय, सरमेरा, चंडी,परवलपुर,हिलसा,इस्लामपुर तथा हरनौत में उपलब्धि कम रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई।
मुख्य मंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने पर जोर दिया गया।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत अधिक संख्या में अस्वीकृत आवेदनों पर जिला पदाधिकारी ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निदेश दिया कि इसकी जांच कर रिपोर्ट दें।
इसी प्रकार लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में लंबित आवेदनों पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।
बिहार राज्य निःशक्त पेंशन योजना में हरनौत प्रखंड में लंबित आवेदनों पर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया।
दिव्यांगजनों को यू डी आई डी कार्ड निर्गत करने में धीमा गति पर नाराजगी जाहिर किया गया तथा इसके प्रचार-प्रसार पर जोर देने की बात कही गई।
अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना में लंबित आवेदनों के निष्पादन शीघ्र कराने के निदेश दिए गए।
जीवन प्रमाणीकरण कराने हेतु प्रखंड स्तर पर पंचायत सचिव,विकास मित्र,सेविका/सहायिका तथा जन प्रतिनिधियों के सहायता की बात की गई।