September 20, 2024

ख़बरे टी वी – आगामी नगर निगम चुनाव में उप महापौर के लिए वैश्य समाज ने चुन लिया अपना कर्मठ उम्मीदवार…… जानिए पूरी खबर

आगामी नगर निगम चुनाव में उप महापौर के लिए वैश्य समाज ने चुन लिया अपना कर्मठ उम्मीदवार……

ख़बरे टी वी – 9334598481 – रूपेश कुमार गोल्डन की रिपोर्ट – बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वैश्य परिवार की एक बैठक नईसराय स्थित एक निजी मैरेज हॉल में आहूत की गई, जिसकी अध्यक्षता वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता राज किशोर प्रसाद ने की जिसमें सर्वसम्मति से नगर निगम क्षेत्र के उपमहापौर प्रत्याशी के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को समर्थन देने का निर्णय लिया गया ।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हालांकि अभी आरक्षण रोस्टर तय नहीं हुआ है लेकिन फिर भी शैलेंद्र कुमार को समर्थन करता हूं । वक्ताओं ने कहा कि शैलेंद्र कुमार लगभग 30 वर्षों से राजनीति में है और इनकी छवि बेदाग है , यह काफी मुदुल स्वभाव और सभी जाति धर्मो में पैठ रखने वाले व्यक्ति हैं, यह गुटबाजी से सदैव दूर रहते हैं इनकी समाज के हर वर्ग से निकटता और इनकी लोकप्रियता तथा मिलनसार प्रवृत्ति एवं समाजसेवी के कारण …..

इन्हें हर वर्ग का सहयोग मिलेगा। लोगों ने कहा कि बिहार शरीफ के विकास के लिए ऐसे ही निर्विवाद व्यक्ति की जरूरत है। क्योंकि यह बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करते हैं। इस बैठक में विनोद कुमार वर्णवाल, नंदकिशोर प्रसाद अध्यक्ष, सहदेव प्रसाद, राकेश स्वर्णकार , केसरी चंद, दीपू जी, रवि रंजन गुप्ता, आलोक कुमार, राकेश कुमार वर्णवाल, प्रोफेसर संजय वर्मा, राजकुमार गुप्ता, बंटी कुमार, मोनी कुमार, संजय कुमार,

मनीष कुमार, श्यामसुंदर गुप्ता, सुबोध कुमार, गणेश कुमार, अरविंद कुमार, बबलू कुमार , मनोज कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता , गोरेलाल, मनोज कल्याणपुरी , अजय कुमार, प्रेम कुमार , मंटू कुमार , सुनील कुमार, रंजीत कुमार, रंजन, गौरव कुमार , गौतम कुमार, कृष्णनंदन प्रसाद गुप्ता , संजय पटवा, ओम प्रकाश , अजय कुमार , विक्रम गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Other Important News