November 24, 2024

स्नातक अधिकार मंच के कार्यालय में मंच के कार्यकर्ताओं की एक बैठक संयोजक दिलीप कुमार की अध्यक्षता में की गई. बैठक का मुद्दा दिनांक 11 मार्च 2021 दिन गुरुवार को रहुई प्रखंड के सोसन्दी ग्राम में आस्थावा एवं हरनौत विधानसभा से तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक स्वर्गीय अरुण सिंह जी के प्रतिमा अनावरण…..

स्नातक अधिकार मंच के कार्यालय में मंच के कार्यकर्ताओं की एक बैठक संयोजक दिलीप कुमार की अध्यक्षता में की गई. बैठक का मुद्दा दिनांक 11 मार्च 2021 दिन गुरुवार को रहुई प्रखंड के सोसन्दी ग्राम में आस्थावा एवं हरनौत विधानसभा से तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक स्वर्गीय अरुण सिंह जी के प्रतिमा अनावरण…..

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –   दिनांक 9 मार्च 2021 को स्नातक अधिकार मंच के रामचंद्रपुर अवस्थित कार्यालय में मंच के कार्यकर्ताओं की एक बैठक संयोजक दिलीप कुमार की अध्यक्षता में की गई, बैठक का मुद्दा दिनांक 11 मार्च 2021 दिन गुरुवार को रहुई प्रखंड के सोसन्दी ग्राम में आस्थावा एवं हरनौत विधानसभा से तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक स्वर्गीय अरुण सिंह जी के प्रतिमा अनावरण में अपनी सहभागिता देने के लिए यह बैठक का आयोजन किया गया॥ बताते चलें की
दिनांक 11 मार्च 2021 दिन गुरुवार को 11:30 बजे दिन में रहुई प्रखंड के सोसन्दी ग्राम में अस्थावा एवं हरनौत विधानसभा का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके विधायक स्वर्गीय अरुण सिंह जी की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक ग्राम सोसन्दी में उनकी प्रतिमा लगाई जा रही है, दिवंगत अरुण सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण उनकी पत्नी शर्मिला सिंह के द्वारा किया जाना है, बताते चलें अरुण सिंह सामाजिक कार्यों के साथ-साथ जनकल्याण का कार्य करने में विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, जब नालंदा के तत्कालीन सांसद स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस जी भारत के रक्षा मंत्री थे, उस समय अरुण सिंह हरनौत के विधायक के साथ साथ उनके काफी निकटवर्ती थे, उनके द्वारा ही नालंदा में आयुध कारखाना खोलने का आग्रह किया गया था, जिसे जॉर्ज साहब ने सहर्ष स्वीकार कर लिए थे, एवं जहां तक मुझे ज्ञात है जॉर्ज फर्नांडिस साहब हिंदुस्तान के पहले वैसे रक्षा मंत्री थे, जिनके आवास से मुख्य दरवाजा का ग्रिल गेट को जॉर्ज साहब के द्वारा हटवा दिया गया था, उसका भी श्रेय स्वर्गीय अरुण सिंह का ही था, जब वह अपने नेता जॉर्ज साहब से मिलने उनके आवास पर दिल्ली गए थे, तो वहां उपस्थित मुख्य द्वार के बाहर सैकड़ों की संख्या में नालंदा से कार्यकर्ता गए हुए थे, जब वह आवास पर पहुंचे तो इनके लिए दरवाजा खोल दिया गया लेकिन वह अंदर नहीं जा कर बाहर ही जॉर्ज साहब का इंतजार करते रहे जब रक्षा मंत्री जॉर्ज साहब बाहर निकले तो वह विधायक अरुण सिंह जी को देखकर हतप्रभ रह गए तब अरुण बाबू ने कहा की जितनी मेरी अहमियत है, उससे कहीं अधिक अहमियत इन कार्यकर्ताओं और जनता की है, इसलिए आइंदा से कार्यकर्ताओं का अनादर ना किया जाए,

इस बात को सुनकर जॉर्ज साहब उसी समय अपने अंग रक्षकों के द्वारा मुख्य दरवाजा पर से ग्रिल को हटवा दिए एवं नालंदा के लोगों के लिए अपने आवास पर आने जाने में कोई रोक न हो इसके लिए आदेश पारित किए थे. तो कहीं ना कहीं अरुण सिंह वैसे विधायक थे जो जनता एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान करते थे. साथ ही साथ नालंदा जिला कुर्मी बाहुल्य जिला है. कुर्मी समाज का जहां भी बैठक और कोई परेशानी अगर कुर्मी समाज को होती थी. तो उसके बीच यह तुरंत पहुंच जाते थे. एवं उससे भी कहीं अधिक चहेता ये गरीबों के थे. चाहे जिले का किसी भी प्रखंड का कोई गरीब बेसहारा इनके दरवाजे पर काम लेकर पहुंचता था. सभी के लिए इनका दरवाजा चाहे वह पटना आवास हो या सोसन्दी गाँव हो हमेशा खुला रहता था. आज जिले वासियों को उनका ऋण चुकाने का समय आ गया है. जब उनके आदम कद प्रतिमा का उनके गांव में उनकी पत्नी के द्वारा अनावरण किया जाना है. स्नातक अधिकार मंच की ओर से मैं अपने सभी कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ जिले के लोगों से यह आग्रह करता हूं. कि उनके मूर्ति के अनावरण के अवसर पर आप सभी दिनांक 11 मार्च को 11:30 बजे दिन में रहुई प्रखंड के सोसन्दी पहुंच कर श्रद्धा के दो पुष्प अर्पित करें, साथ ही साथ भगवान से यह प्रार्थना भी करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें॥ इस बैठक में संयोजक दिलीप कुमार के अलावे जितेंद्र प्रसाद सिंह, रणविजय कुमार, महेश पटेल, राजीव रंजन कुमार, रविंद्र कुमार, नवप्रभात प्रशांत, राजीव कुमार सिन्हा, पप्पू कुमार, पिंटू कुमार, नीतीश कुमार के अलावे दर्जनों मंच के पदाधिकारी मौजूद थे॥

Other Important News