#nalanda: श्री हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर क्लश यात्रा निकाली गई….
श्री हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर क्लश यात्रा निकाली गई….
गंगा जी से 451 माता एवं बहनें ने की जल बोझी…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
खबरें टी वी: हरनौत स्थानीय बाजार के हर-हर महादेव धर्मशाला स्थित नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा सह अष्टयाम राम नाम महायज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य क्लश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
गंगा जी से 451 माता एवं बहनें ने की जलबोझी
सर्वप्रथम आयोजित भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान मंदिर प्रांगण से आयोजित कलश यात्रा में बाज़ार से
भक्तिभाव से माथे पर क्लश लेकर क्षेत्र की 451 माताएं व बहनों साथ में नौजवान भक्तजन ध्वज पताका, पांच डीजे व छः घोड़े धरे जय श्री राम, जय जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जयकारे की गुंज से माहौल भक्तिमय हो गया। इस प्रकार श्रद्धालुगण बख्तियारपुर के ग्यासपुर गंगा जी घाट पहुंचे। यज्ञ के आचार्य सुनील पांडेय एवं चंद्रकांत पांडेय व उनके सहयोगी मनोज पाण्डेय , नवीन पांडे तथा नवल किशोर पांडे ने मंत्रोच्चार के बीच यजमान लल्लू कुमार , शिव कुमार , पूजा कुमारी संजीत , श्लोक , कुमकुम , बंदना , अनीशा आदि भक्तों ने नदी घाट का पूजन किया। उसके बाद भक्तों ने नदी में स्नान ध्यान एवं पूजा पाठ कर जलबोझी किया।फिर बाजार में आने के बाद यज्ञ स्थल परिसर में क्लश को स्थापित किया।
हनुमान जी का हुआ अधिवास….
आचार्य चंद्रकांत ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में शनिवार को पंचांग पूजन , मंडप प्रवेश , देवी-देवताओं का पूजन , अग्नि स्थापना व हनुमान जी का अधिवास हुआ। आचार्य ने कहा प्राण प्रतिष्ठा के जरिए उनमें शक्ति का संचार करके उन्हें देवता में बदला जाता है। इसके बाद वो पूजा और भक्ति के योग्य बन जाती है। वहीं व्यवस्थापक में लवकुश बाल मंडली एवं शिशुपाल कुमार , रजनीश , अनील , हरिओम , श्याम बालक ,पंकज राज , बब्लू ,
सुरज , राकेश , मिथिलेश , मिलन , चंदन, विक्की , धनराज आदि श्रद्धालुगण ने बताया कि इस मन्दिर से हमलोगों का अटूट आस्था जुड़ी हुई है।कहा बाजार में दशकों से यह मंदिर था। फोरलेन बनने के कारण इस मंदिर को पुनर्निर्माण कराया गया। जिसमें प्राण-प्रतिष्ठा की प्रक्रिया के बाद मंदिर में भगवान हनुमत लला कि मूर्ति स्थापित होंगे।