November 24, 2024

खबरें टी वी : नालंदा जिला जनता दल (यू) शिक्षा प्रकोष्ठ एवं बिहार शरीफ नगर शिक्षा प्रकोष्ठ की एक संयुक्त विस्तारित बैठक……. जानिए पूरी ख़बर

 

नालंदा जिला जनता दल (यू) शिक्षा प्रकोष्ठ एवं बिहार शरीफ नगर शिक्षा प्रकोष्ठ की एक संयुक्त विस्तारित बैठक…..

 

 

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : सत्यम की रिपोर्ट : नालंदा जिला जनता दल (यू) शिक्षा प्रकोष्ठ एवं बिहार शरीफ नगर शिक्षा प्रकोष्ठ की एक संयुक्त विस्तारित बैठक पर प्राचार्य बृजनंदन प्रसाद जी के अध्यक्षता में हुई। बैठक जदयू जिला कार्यालय में संपन्न हुई। संचालन नगर बिहार शरीफ अध्यक्ष सुजीत शेखर बैठक की शुरुआत परिचय सत्र से हुई तत्पश्चात प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं आगत सदस्यों का माला पहना कर सम्मानित किया गया।

 

बैठक को संबोधित करते हुए श्रवण बाबू ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में जो काम किया है उसका भारत भर में कोई जोड़ नहीं है, आज बिहार के सभी पंचायतों में प्लस टू उच्च विद्यालय है। सैकड़ों मध्य विद्यालयों का उच्च विद्यालयों में उत्पन्न किया गया है नर्सिंग स्कूल, आईटीआई संस्थान लगातार खोले जा रहे हैं। आज इंजीनियरिंग के शिक्षा के लिए कर्नाटक नहीं जाना पड़ रहा है मेडिकल कॉलेज की संख्या में इजाफा किया गया जा रहा है उन्होंने शिक्षा प्रकोष्ठ के साथियों का आवाहन किया कि वे सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों को जाने और जन जन तक पहुंचाएं।

 

बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के नव मनोनीत राष्ट्रीय महासचिव ने कहा हमारे सर्वोच्च नेता नीतीश कुमार 18 18 घंटे काम करके जनहित को संसाधनों और लोक जीवन को संवारने के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं। आप अपना मुंह खोले और सरकार की उपलब्धि का व्यापक प्रचार प्रसार करें।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के सामान लोक हितैषी नेता पूरे भारत में दुर्लभ है नीतीश कुमार जो कहते हैं वह करते हैं वह कभी जुमला बाजी करके ठगने का काम नहीं करते हैं।

 

 

अध्यक्ष सिया शरण ठाकुर मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव ने कहा कि दिनांक 16 के जिला जदयू के द्वारा राष्ट्रीय महासचिव ईo सुनील जी आयोजित अभिनंदन समारोह अब दिनांक 18 अगस्त 2022 को समय 11:00 बजे श्रम कल्याण केंद्र में होगी। जिला शिक्षक प्रकोष्ठ डॉ बृजनंदन प्रसाद बिहार शरीफ नगर जिला अध्यक्ष सुजीत शेखर
सिया शरण ठाकुर (अध्यक्ष जदयू), गुलरेज अंसारी जी (नगर अध्यक्ष), जगलाल चौधरी, वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, *जिला कमीटि* उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद जी, प्रोफेसर नीलू कुमारी जी, सोनू कुमार, प्रवक्ता डॉ सत्येंद्र प्रसाद, मनीष भारती (बंटी कु०), सूरज कुमार ,प्रोफेसर सुमन कुमार ,डॉक्टर दिनेश वर्मा, प्रोफ़ेसर प्रगति प्रकाश,शकील अहमद,

 

*नगर कमेटी- उपाध्यक्ष* -अमरकांत प्रियदर्शी, पुष्पांजलि कुमारी, मोहम्मद शाहबाज परवेज, धनंजय कुमार, मणिकांत कुमार, बिना वर्मा, प्रेमचंद अग्रवाल,
*कोषाध्यक्ष* – सूर्यांश कुमार, प्रवक्ता- सुमित कुमार
*महासचिव* – अभिजीत कुमार, कुमारी सीमा, शिव शंकर प्रसाद, माधुरी गुप्ता, रंजन सिन्हा, पंकज कुमार
*सचिव* – सीमा कुमारी, विक्की कुमारी, दिलीप कुमार।

Other Important News