October 18, 2024

#nalanda : सेवानिवृत्त शिक्षिका को समारोहपूर्वक दी गयी भावभीनी विदाई …. जानिये

सेवानिवृत्त शिक्षिका को समारोहपूर्वक दी गयी भावभीनी विदाई ….

सेवानिवृत्ति के बाद समाजसेवा बेहतर विकल्प : डा.मानव

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) प्राथमिक विद्यालय तिनरुख़िया के प्रांगण में सेवानिवृत शिक्षिका रामलता कुमारी को अंगवस्त्र, मोमेंटो, पुस्तकें, गुलदस्ता तथा अन्य उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई दी गयी.इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन एवं समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षिका ने अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन किया है. यही कारण है कि आज के दिन सभी बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं में उदासी छायी है. विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाएं पथ प्रदर्शक, सच्चे अभिभावक होने के साथ साथ चरित्र के भी निर्माता होते हैं. डा. मानव ने सुझाव दिया कि सेवा निवृत्ति के बाद गरीब बच्चों के बीच निरंतर मुफ़्त शिक्षा देते रहने का कार्य करें क्योंकि समाज सेवा का रास्ता हर दिशा में खुला है.इस मौक़े पर सेवानिवृत्त शिक्षिका रामलता कुमारी ने कहा कि यहाँ से मुझे इतना प्रेम मिला जिसे हम ज़िंदगी भर नहीं भूल पाएँगे . नौकरी में सेवानिवृत्त होना एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे होकर सभी को एक दिन गुजरना पड़ता है. मैं जहां भी रहूँगी आप सबको सदा याद करती रहूँगी और बच्चों को पढ़ाने में ही अपना समय लगाऊँगी .बच्चों द्वारा प्रस्तुत विदाई गीत ने माहौल को ग़मगीन कर दिया .

 

 

Other Important News