November 24, 2024

#Nalanda: हेरिटेज फेस्टिवल 2023 त्रिपुरा के लिए कलाकारों का दल हुआ रवाना…जानिए

हेरिटेज फेस्टिवल 2023 त्रिपुरा के लिए कलाकारों का दल हुआ रवाना…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : राष्ट्रीय, एकता, शांति, सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए एवं पूरे भारत की संस्कृति एवं विरासत को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला स्वामी विवेकानंद ग्राउंड मे युवा विकास केंद्र त्रिपुरा के द्वारा सात दिवसीय हेरिटेज फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 23 नवंबर से 29 नवंबर तक किया जाएगा जिसका विधिवत उद्घाटन श्री मणिक शाह मुख्यमंत्री त्रिपुरा के कर कमलो के द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन युवा विकास केंद्र के संस्थापक व निर्देशक देवाशीष मजूमदार द्वारा किया जा रहा है, जिसमें चार देश है 22 राज्यों के प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपने राज्य की विधाओं को प्रस्तुत करेंगे ।

 

 

 

वही बिहार के नालंदा जिले से सृजन के कलाकारों का चयन किया गया है जिसका नेतृत्व बिहार के जाने-माने वरिष्ठ समाजसेवी चंद्र उदय कुमार कर रहे हैं इस टीम में में कुल 14 सदस्य त्रिपुरा जा रहे हैं यह कलाकार राजकीय मकर मेला, राजकीय मलमास मेला, जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला युवा महोत्सव आदि दर्जनों जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी जलवा को बिखेरा है वही सृजन संस्था के संस्थापक अजीत कुमार सिंह उर्फ भैया अजीत ने कहा कि हमारे लिए बड़ा सौभाग्य की बात है सृजन के कलाकार बिहार के बिहार की संस्कृति और विधाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत कर बिहार का नाम रौशन करेंगे।

 

 

 

इस टीम को त्रिपुरा जाने के लिए नगर पंचायत सिलाव के अध्यक्षया जय लक्ष्मी, अंचला अधिकारी शंभू मंडल डॉ अमित कुमार पासवान,अर्जुन सर 19 संयुक्त रूप से मिलकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस टीम में अजीत कुमार सिंह उर्फ भैया अजीत, चंद्रोदय कुमार, दीपक कुमार (सद्भावना मंच), निशा कुमारी, कृपा कुमारी,अंजलि, नंदनी, विकास, रोशन राहुल, नीतीश विवेक इत्यादि शामिल है वही मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव की अध्यक्ष जय लक्ष्मी ने कहा कि हम सबके लिए सौभाग्य कि बात है कि यहां के कलाकार राष्ट्र स्तर पर अपनी प्रदर्शन करने के लिए जा रहे हैं हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं हैं वही अंचला अधिकारी शंभू कुमार मंडल ने कहा कि सृजन के बच्चे हर महोत्सव में अपनी जलवा को दिखाई हैं उनकी प्रतिभा और निखरे यह राष्ट्र से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बना सके यही हमारी ईश्वर से कामना है।

 

 

 

मौके पर उपस्थित डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि यह सभी कलाकार वंचित परिवार से आते हैं और कड़ी मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल किया है ऐसे में हम समाजसेवियों का कर्तव्य बनता है कि इन सबों को हर संभव सहयोग करना चाहिए l शुभकामना एवं बधाई देने में, दिलीप कुमार, शिक्षक अशोक कुमार, शिक्षक संतोष कुमार, प्रधानाचार्य अर्जुन सर, समाजसेवी लाल बहादुर सिंह, नलिन मौर्य आदि सैकड़ो लोगों ने बधाइयां दी ।

 

 

 

Other Important News