October 18, 2024

ख़बरें टी वी : प्रशासन द्वारा एक अच्छा कार्य किया गया कि किसी भी तरह का हथियार लाठी लेकर जुलूस में नहीं निकलगे…जानिए

 

 

 

 

प्रशासन द्वारा एक अच्छा कार्य किया गया कि किसी भी तरह का हथियार लाठी लेकर जुलूस में नहीं निकलगे…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 :  बिहारशरीफ में मोहर्रम का त्यौहार मनाया जा रहा है जिसमें लगभग 60 से 70 जुलूस निकलता है .लेकिन इस बार बिहारशरीफ में 23.07.23 को शहर के लोगों ने 4 महीना पहले कुछ असामाजिक लोगों ने धार्मिक संस्थान एवं कई सामानों को क्षतिग्रस्त किया था. (कुछ ऐसे शब्द जो समाज में एकता बने रहने की वजह से हटाए गए हैं) एहतेजाज में शहर के बुजुर्ग और जवान लोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया था कि इस बार हम लोग मोहर्रम का जुलूस नहीं निकालेंगे.उस कांड में अभी तक लोग को पकड़ने में परसाशन सफल नहीं हो सकी. इसलिए हम लोगों का दिल गम से भरा हुआ है और मोहर्रम का महीना है. इसलिए हम लोग मोहर्रम के जुलूस के नही निकालने का फैसला लिया जबकि प्रशासन द्वारा एक अच्छा कार्य किया गया कि किसी भी तरह का हथियार लाठी लेकर जुलूस में नहीं निकलना है यह कानून सभी के लिए. अंजुमन मोफिदूल इस्लाम नालंदा बिहार शरीफ के सभी अमन परस्त और हर तरह के संगठन का दिल से शुक्रगुजार है. अंजुमन के सदर मोहम्मद मुजाहिरूल हक ने कहा कि हम लोग अंजुमन को और भी मजबूत करेंगे .मोहम्मद अकबर आजाद सचिव ने कहा कि लहेरी थाना से लेकर सोगरा कॉलेज तक का रोड भी उस लायक नहीं है. जिस पर जुलूस निकाला जाए .मोहम्मद अमीन खान ने भी बिहारशरीफ के सारे लोगों का शुक्रिया अदा किया और शकील देशनवी बिहार शरीफ के नायब मेयर मोहम्मद दानिश मलिक. चंदू साहेब मोहम्मद कुद्रतुल्लाह.मोहम्मद सज्जाद शाह उपाध्यक्ष अंजुमन एवं सारे लोगों का कहना की अंजुमन को और मजबूत किया जाए ताकि समाज की बात को सरकार तक प्रशासन तक अच्छे से पहुंचा सकें और अगर अभी भी कुछ जगहों पर तबाही एवं धर्म के साथ खिलवाड़ करने वाले असामाजिक लोगों की एरेस्टिंग नहीं हुई तो अंजुमन आगे भी अपना अनशन जारी रखेगा .

Other Important News