खबरें टी वी : नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा गिरियक के तहत एक आमसभा का आयोजन घोड़ाकटोरा डाकबंगला में किया गया…… जानिए पूरी खबर
नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा गिरियक के तहत एक आमसभा का आयोजन घोड़ाकटोरा डाकबंगला में किया गया….
खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम के साथ आदित्या की रिपोर्ट : नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा गिरियक के तहत एक आमसभा का आयोजन घोड़ाकटोरा डाकबंगला में किया गया । जिसका उद्घाटन नगर पंचायत गिरियक के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर आलम ,असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान , मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने संयुक्त रूप से की।
अपने उद्घाटन संबोधन में कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर आलम ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत के वेंडरों को पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के तहत जल्द ही सर्वे कराकर पहचान पत्र ,प्रमाण पत्र ,वितरण कर टीवीसी का भी गठन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि गिरियक नगर पंचायत के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा । उन्होंने फुटपाथ दुकानदारो को संबोधित करते हुए कहा कि दुकानदार अतिक्रमणकारी नहीं स्वरोजगारी है । सभी दुकानदारों को वेंडिग जोन बनाकर पूर्णवासित किया जाएगा ।
ताकि उन्हें बेवजह इधर से उधर परेशान होना न पड़े । इस अवसर पर केकेसी के प्रदेश अध्यक्ष सह मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि मंच के तहत जिले व राज्य के वेंडरों को हक व अधिकार दिलाने के लिए अनवरत रूप से संघर्ष किया जाएगा । गिरियक के सभी दुकानदारों को दो दिवसीय प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि कम पूंजी में बेहतर रोजगार का सृजन कर सके।
मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा करोना जैसे भयंकर बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित वेंडर ही हुआ है….
सभी दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत जिले व राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े दुकानदारों को 10,000 का लोन दिलाकर उसे सबल बनाया जाएगा। इस अवसर पर नवचयनित पदाधिकारियों को फूल – माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम का समापन मीडिया प्रभारी रमेश कुमार पान ने की।
इस अवसर पर गिरियक थाना के सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार, मंच के गिरियक के अध्यक्ष मोहम्मद कासिम , फकीरा यादव ,राहुल यादव , राजू मियां , शेरू, साधना देवी, सीता देवी , विजेंद्र कुमार यादव, बल्ली पासवान आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।