September 20, 2024

ख़बरे टी वी – शहर के आर्य समाज रोड स्थित सूर्या देवी कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन……… जानिए पूरी खबर

हिलसा में समारोह पूर्वक शिक्षकों को दी गई विदाई….

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट  – हिलसा ( नालंदा ) शहर के आर्य समाज रोड स्थित सूर्या देवी कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक सुमेंद्र रविदास एवं कृष्ण मोहन सिंह को भावभीनी विदाई दी गई . सर्वप्रथम बच्चियों ने भावपूर्ण विदाई गीत गाकर अपनी भावनाओं का अश्रुपूर्ण प्रदर्शन किया . इस मौक़े पर समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है . इसलिए सभी बच्चों एवं शिक्षक – अभिभावकों के प्रिय सुमेंद्र रविदास एवं कृष्ण मोहन सिंह विद्यालय से तो विदा हो रहे हैं लेकिन इनसे आग्रह है कि सेवा निवृत्ति के बाद भी बच्चों के बीच शिक्षा दान करते हुए समाजसेवा का अलख जगाते रहेंगे . इनका व्यवहार सभी के लिए अनुकरणीय रहा है . इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवशरण राउत ने कहा कि दोनो शिक्षको ने कुशल पथ प्रदर्शक के रूप में कई दशक तक इस विद्यालय के छात्र छात्राओं को अध्ययन के साथ संस्कार के प्रति न केवल जागरुक किया बल्कि उन्हें सर्वोत्तम स्थान लाने के साथ साथ बेहतर पढ़ाई लिखाई का माहौल भी बनाया . विदाई समारोह में भावुक हुए सेवा निवृत्त शिक्षक सुमेंद्र प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने प्रभारी प्रधानाचार्य के कार्यकाल के दौरान मुझे इस विद्यालय के सहयोगी शिक्षकों , बच्चों एवं कर्मियों से बहुत कुछ सीखने का मौक़ा मिला जिससे मेरे निजी जीवन में भी काफ़ी मदद मिली . विद्यालय के कुशल प्रबंधन की क्षमता, समय प्रबंधन एवं ईमानदारी पूर्वक टीम वर्क के साथ काम करना भी मुझे विद्यालय ने ही सिखाया जो कभी भुलाया नहीं जा सकता . समारोह के दौरान उपस्थित दर्जनों शिक्षकों, अभिभावकों एवं कर्मियों ने विदा हो रहे शिक्षकों को पौधा,साल, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न, पुस्तकें आदि भेंट कर उन्हें समानित किया तथा उनके कार्यकाल की प्रशंसा की . विदाई समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की एचएम कल्पना नृपेंद्र तथा संचालन आदित्य कश्यप ने किया . इस मौक़े पर समाजसेवी शिक्षक अजीत कुमार सिंह , ताड़कनाथ जायसवाल , धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, कौशल किशोर शर्मा , नृपेंद्र कुमार, सत्येंद्र पासवान , योगेन्द्र प्रसाद, अवधेश कुमार, सत्यवान शर्मा, सुशीला कुमारी, शैलजा धनानवी, आशा किरण, दिवाकर प्रसाद, कौशल्या कुमारी, दरकसा अनवर, जैनव कौसर, मज़हवी आपसा, सबा परवीन आदि उपस्थित थे .

Other Important News