September 20, 2024

ख़बरे टी वी – स्वच्छता अभियान को लेकर शहर के क़ाज़ी बाज़ार मुहल्ले में शनिवार को बच्चों के बीच बाल चेतना कार्यक्रम चलाया…….. जानिए पूरी खबर

स्वच्छता प्रश्नोत्तरी में सफल छात्र – छात्राओं को डा. मानव ने किया पुरस्कृत

 


ख़बरे टी वी – 9334598481 – अनुराग शर्मा की रिपोर्ट  – हिलसा ( नालंदा ) स्वच्छता अभियान को लेकर शहर के क़ाज़ी बाज़ार मुहल्ले में शनिवार को बच्चों के बीच बाल चेतना कार्यक्रम चलाया गया . इस दौरान प्राथमिक विद्यालय , आंगनबाड़ी केंद्र सहित मुहल्ले की विभिन्न गलियों में घूमकर समाजसेवी सह ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने बच्चों एवं उनके अभिभावको को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया . बच्चों के बीच स्वच्छता आधारित “ प्रश्नोत्तरी “ का भी आयोजन किया गया जिसमें सफल आने वाले रौशन, हिमांशु, शिवम,आशीष, सोनल, कुणाल, रोहित, पायल, सुधा समेत कई प्रतिभागियों को समाजसेवी डा. मानव ने पुरस्कृत किया . इस मौक़े पर समाजसेवी डा. मानव , रिभा कुमारी , रेणु देवी , सोमनाथ आदि ने बच्चों की हौसला आफ़जाई की तथा घर एवं बाहर की नियमित साफ़ सफ़ाई पर बल दिया . वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता में ही स्वर्ग है . गंदगी फैलाने वालों को रोकना केवल सरकार या प्रशासन का काम नहीं है बल्कि सभी आम जन और ख़ासकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इसके लिए आगे आना होगा . बच्चों ने बड़े उत्साहपूर्वक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया .

 

Other Important News