ख़बरे टी वी – जिला पदाधिकारी नालंदा श्री योगेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में राजस्व,खनन,मद्य निषेध एवम अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक..
KHABRE TV – 9334598481 – आज दिनांक 30/7/2021 को जिला पदाधिकारी नालंदा श्री योगेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में राजस्व,खनन,मद्य निषेध एवम अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।
समीक्षा की शुरुआत खनन विभाग के मुद्दों से हुई।
नए खनन नियमावली के तहत विभागीय नियमों के उल्लंघन के आरोप में जब्त किए गए खनन की वस्तुओं एवं वाहनों के विषय पर जिला खनन पदाधिकारी,परिवहन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से समीक्षा की गई एवम आवश्यक निदेश दिए गए।
जब्त किए गए मैटेरियल के रॉयल्टी के 25 गुणा फाइन कंपाउंडिंग करते हुए 30 दिनों के अंदर मामले को निष्पादित करने का निदेश दिया गया। जब्त वाहन पर सिविल एवम क्रिमिनल दोनों मुकदमे एक साथ चल सकते हैं।
खनन हेतु किसी कंपनी को अनुज्ञप्ति प्राप्त स्टॉक के नियत स्थान एवम मात्रा से अलग स्थान एवम मात्रा से ज्यादा मैटेरियल होने पर अधिक स्टॉक एवं जगह को गैर कानूनी घोषित करते हुए करवाई की जाएगी।
मद्य निषेध अधीक्षक से मद्य निषेध कार्यालय के द्वारा मारे गए छापे की जानकारी ली गई।उन्होंने बताया कि पिछले 30 दिनों में उनके द्वारा 230 छापे मारे गए तथा 355 कांड दर्ज हुए।कुल 9 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई ,3 वाहन जब्त किए गए तथा कुल 1000 लीटर शराब विनष्ट किए गए।उन्होंने जानकारी दी कि अबतक कुल 62 वाहन जब्त किए गए हैं तथा 18 वाहन नीलाम किए गए हैं।
पुलिस तथा मद्य निषेध द्वारा कुल 845 वाहन जब्त किए गए हैं जिसमें 295 वाहन नीलाम किए गए हैं तथा बाकी वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में हैं।सभी अनुमंडल पदाधिकारी से नीलाम किए गए तथा नीलाम हेतु लंबित वाहनों की भी समीक्षा की गई।
जीविका जिला परियोजना प्रबंधक से सतत जीवकोपार्जन योजना के तहत रोजगार से जोड़े गए लोगों की समीक्षा की गई।उन्होंने बताया कि ताड़ी तथा देशी शराब व्यवसाय से जुड़े कुल 412 लोगों को बकरी पालन जैसे अन्य रोजगारों से जोड़ा गया है।जिला पदाधिकारी ने इसमें तेजी लाने का निदेश दिया। उन्होंने डी पी एम को निदेश दिया कि सर्वे करा कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ें।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी को शराब बनाने,विक्री एवम स्टॉक के आरोप में जब्त किए गए मकानों में सरकारी कार्यालय खुलवाने का भी निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरबार में नालंदा जिले के शिकायतों पर किए गए कारवाई की भी समीक्षा की।उन्होंने कब्रिस्तान घेराबंदी तथा मंदिर घेराबंदी पर भी समीक्षा की।स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण विभाग के अभियंता एवम अनुमंडल पदाधिकारी से इसकी जानकारी ली तथा इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया।जिला पदाधिकारी ने पावर ग्रिड एवं सब स्टेशन तथा पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता एवम विवाद संबंधित मुद्दों की भी समीक्षा की।
चरित्र सत्यापन के लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का भी निदेश दिया गया।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक नालंदा,अपर समाहर्ता नालंदा,नगर आयुक्त विहारशरीफ सहित सभी अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी संबंधित विभागों के प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक के अतिरिक्त जिला पदाधिकारी नालंदा श्री योगेन्द्र सिंह ने डी आर सी सी ,जिला योजना पदाधिकारी तथा जिला भविष्य निधि पदाधिकारी के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता की। बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना,सेल्फ हेल्प एलवांस तथा कुशल युवा कार्यक्रम में खराब प्रदर्शन पर जिला पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा डी आर सी सी प्रबंधक के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी।
जिला भविष्य निधि पदाधिकारी से बचत संबंधी प्रतिवेदन नहीं लाने तथा बैठक हेतु कोई भी अद्यतन प्रतिवेदन नहीं लाने के लिए स्पष्टीकरण देते हुए वेतन बंद का आदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।