ख़बरे टी वी – जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि घरेलू उपयोग की सामानों में बेतहाशा वृद्धि एवं कृषि कानून बिल के खिलाफ साइकिल टांगा जुलूस निकाली गई, पूरी खबर पढ़ें किसने क्या कहा
KHABRE TV – 9334598481, दिनांक 14 जुलाई 2021 को जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि घरेलू उपयोग की सामानों में बेतहाशा वृद्धि एवं कृषि कानून बिल के खिलाफ जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक साइकिल जुलूस एवं टमटम जुलूस के साथ बिहार शरीफ की सड़कों पर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से नालंदा जिला के प्रभारी श्री अवधेश कुमार सिंह जी के द्वारा किया गया कार्यकर्ताओं एवं मीडिया को संबोधित करते हुए प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अभी जो वर्तमान की सरकार है
इसे देश की गरीब जनता से कोई लेना देना नहीं है आज जो हम लोग खाने में तेल का उपयोग करते हैं यह पाम ऑइल कच्चे तेल से बनता है जिसका एकमात्र एक्सपोर्ट इंपोर्ट करने वाला नरेंद्र मोदी जी का कृपा पात्र अड़ानी है अडानी को सिर्फ फायदा पहुंचाने के लिए खाद्यान्न तेल की कीमत बढ़ाई गई है ठीक उसी तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मूल्य बहुत कम है लेकिन अपने देश के अंदर सबसे बड़ा पेट्रोलियम का रिफायनरी रिलायंस के पास है सिर्फ उसे फायदा पहुंचाने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में वृद्धि की जा रही है
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान की रीढ़ रही है और आज भी है और कल भी रहेगी कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में प्रत्येक घर में कांग्रेस के प्रति सोच रखने वाले लोग आज भी हैं यह अलग बात है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलकर सरकार में तो आ गए लेकिन वह सत्ता चलाने में असफल हो रहे हैं आज तक उनके दल के किसी प्रवक्ता के द्वारा या नरेंद्र मोदी जी के द्वारा महंगाई की चर्चा नहीं की जाती है आम जनता से जुड़े सवालों पर चर्चा नहीं की जाती है जब जब चुनाव आता है हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों को भड़का कर सत्ता में आ जाते है
लेकिन इस बार पूरे देश की जनता त्राहिमाम है 350 का सिलेंडर आज 1000 के करीब पहुंच चुका है देश की जनता ने देखा है कि कांग्रेस 70 साल में डीजल का रेट 45 तक ही पहुंचा पाई थी और नरेंद्र मोदी की सरकार मात्र 6 सालों में उस 45 को बढ़ाकर 95 करने का काम किया है पेट्रोल 60 से बढ़ाकर 6 वर्षों में ही 100 के पार करने का काम किया है सरसों तेल जो आज से 6 साल पहले ₹70 किलो था आज ₹200 के पार हो चुका है महिलाओं के किचन में उपयोग होने वाले सारे किचन सामग्री 6 साल में दुगुने से अधिक महंगे हो चुके हैं इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज नालंदा में साइकिल मार्च निकाला गया है
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बिहार बिहार प्रदेश कांग्रेस के नालंदा के सह प्रभारी अरविंद चौधरी जी ने बताया कि आज पूरे देश की जनता कराह रही है एक तो कोरोना की महामारी के नाम पर लूट मची है दूसरी तरफ नरेंद्र मोदीजी का महंगाई का डंडा आज गरीबों पर ज्यादा पड़ रहा है जिस तरह से महंगाई बढ़ी हुई है अगर यही वृधि का सिलसिला जारी रहा तो बहुत जल्द पेट्रोल 200 के पार और सरसों के तेल 500 के पार मोदी जी का करने का इरादा है पत्रकारों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा यह रैली तो अभी झांकी है अभी पूरी लड़ाई बाकी है
दिलीप कुमार व राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने सम्मिलित रूप से कहा कि अगर पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वापस नहीं लिए गए सरसों तेल के कीमत को कम नहीं किया गया किसानों के काला कानून बिल को रद्द नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी आम जनता के सहयोग से इस तरह का आंदोलन करते रहेगी और सरकार को इसमें झुकना ही पड़ेगा दिलीप कुमार ने कहा की नरेंद्र मोदी जी कुछ कॉरपोरेटर को फायदा पहुंचाने के चलते किसी भी हद तक गिर सकते हैं उसके अलावे बहुत बड़े नौटंकीबाज भी मोदीजी हैं राज्यों के चुनाव के हिसाब से उनका रंग रूप और पहनावा बदलते रहता है विस्तार से चर्चा करते हुए दिलीप कुमार ने बताया कि अभी जो देश में खेला चल रहा है उसे आप देख भी रहे हैं और बहुत जल्द आपके सामने आएगा भी जितने भी पेट्रोल पंप चाहे वह इंडियन ऑइल के हो चाहे वह भारत पेट्रोलियम का हो चाहे वह हिंदुस्तान पैट्रोलियम का हो सभी पर सीएनजी गैस अनिवार्य किया जा रहा है क्यों किया जा रहा है
यह समझने की बात है सीएनजी बनाने का एकमात्र प्लांट अपने देश में रिलायंस कंपनी का है रिलायंस कंपनी को सरकारी पेट्रोल पंपों पर बिना पूंजी लगाए कब्जा दिलाने का कार्यक्रम चल रहा है इसी तरह से बहुत सारी जो सरकारी कंपनियां हैं उसे अंबानी अडानी के हाथों में देने की प्रक्रिया चल रही है चाहे वह बैंकों का निजीकरण हो रेलवे का निजीकरण हो एलआईसी का निजीकरण हो या पेट्रोलियम का निजीकरण हो कहीं ना कहीं नरेंद्र मोदी वैसे लोगों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं जिन्होंने नरेंद्र मोदी जी को परोक्ष या अपरोक्ष रूप से चुनाव लड़ने में नगद पैसा देने की मदद की थी आज देश का गरीब रो रहा है और नरेंद्र मोदी जी के सपनों के सौदागर बड़े-बड़े महलों में चैन की नींद सो रहे हैं कहीं न कहीं इसे जनता अब समझने लगी है कांग्रेस पार्टी गरीबों लाचारों किसानों एवं शोषितों वंचितों की पार्टी है सर्व धर्म सम्मान हम कांग्रेसियों की रग-रग में बसा हुआ है इसे नरेंद्र मोदी या भाजपा कभी हिला नहीं सकती है कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कर्मठ एवं जुझारू है हम अपनी जान की बाजी लगाकर भी भारतीय जनता पार्टी को मनमानी नहीं करने देंगे
धीरे धीरे जनता भी मोदी की मनमानी को समझने लगी है इस कार्यक्रम में राजगीर के पूर्व विद्यायक रवि ज्योति, सेवा दल के राष्ट्रीय समन्वयक नारायण कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, मुन्ना पांडे , फरहत जबी , संजू पांडे , नंदू पासवान , राजीव कुमार , महताब आलम , गुड्डू , उदय कुशवाहा , अश्विनी, गौरव , छात्र संगठन से अजय यादव , सेवादल बच्चु प्रसाद नवप्रभात प्रशांत सर्बेंद्र कुमार रामचन्द्र प्रसाद सभी प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता साइकिल एवं तांगा से महंगाई का तख्ता लिए बिहार शरीफ की सड़कों पर मौजूद थे।