ख़बरे टी वी – कोविड-19 के टीकाकरण मामले में सरकार पूरी तरह फेल प्रत्येक दिन सैकड़ों केंद्रों पर सैकड़ों लोग लौट रहे बिना वैक्सीन लिए…….
कोविड-19 के टीकाकरण मामले में सरकार पूरी तरह फेल
प्रत्येक दिन सैकड़ों केंद्रों पर सैकड़ों लोग लौट रहे बिना वैक्सीन लिए
आज बिहारशरीफ के नगर निगम टीकाकरण केंद्र पर 85 साल के बुजुर्ग भी लौटे
KHABRE TV – 9334598481 – अर्जुन प्रसाद सिंह उम्र 85 साल भाकपा के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य 84 दिन बाद दूसरे डोजलेने पहुंचे लेकिन दो घंटा बैठाने के बाद भी इन्हें सूचित किया गया कि अब आप लोग जा सकते हैं टीकाकरण का काम यहां नहीं होगा क्योंकि टीका है ही नहीं आप लोग कल पता करके आइएगा इस सूचना से दर्जनों लोग आहत होकर निराश होकर घर लौट गए श्री सिंह ने बताया कि मेरी अवस्था ऐसी है कि मैं किसी तरह से यहां पहुंचा था और उसके बाद भी टीका का नहीं दिया जाना मुझे एक सदमा जैसा लगा क्योंकि मैंने समझा था कि सरकार का निर्देश और जो तिथि में मेरे को दिया गया है निश्चित तौर पर समय पर हमने पहुंच कर सरकारी आदेश का पालन करने की पूरी कोशिश की हमारे साथ दर्जनों लोग थे श्री राज किशोर प्रसाद ने बताया कि न केवल नगर निगम मैं बने सेंटर का सवाल है
बल्कि पूरे बिहार के अंदर सैकड़ों जगह लोग सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन रिटर्न हो रहे हैं बिहार में नियम कायदा कानून कुछ भी नहीं रह गया है पूरे राज्य में अराजकता का माहौल है ऐसी परिस्थिति में श्री प्रसाद ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि निर्धारित तिथि को निश्चित तौर पर जिनको भी टीकाकरण दिया जाना है उनको दिए जाने की गारंटी की जाए अन्यथा उन्हें 1 दिन पूर्व सूचित कर दिया जाए और यदि ऐसा नहीं किया जा सकता है तो दोषी कर्मियों को दंडित करने की कृपा करें राज किशोर प्रसाद सचिव बी के एम यू नालंदा ।