October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के गिरियक प्रखंड में 24 घंटे का अखण्ड कृतन को लेकर बकरा में 161 कलश के साथ निकाली गयी कलश शोभा यात्रा……

 

24 घंटे का अखण्ड कृतन को लेकर बकरा में 161 कलश के साथ निकाली गयी कलश शोभा यात्रा,
“कलश स्थापना के बाद जय शिया राम के उद्घोष के साथ शुरू हुआ अखंड”

 


KHABRE TV – 9334598481 –  गिरियक (नालन्दा)–गिरियक प्रखण्ड के बकरा गाँव में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से 24 घंटे के अखण्ड कृतन को लेकर 161कलशों के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश शोभा यात्रा बकरा शिव मंदिर एवं देवी स्थान से निकलकर पनचाने नदी त्रिवेणी घाट गयी जहां कलश में जल भरकर पुनः वापस शिव मंदिर पहुंचे और कलश स्थापित किया गया । इस कलश शोभा यात्रा में काफी संख्या में महिला, पुरुष, युवतियां एवं नौजवान शामिल थे।

 


कलश शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे व्यवस्थापक रामानंद केवट ने बताया कि गांव सहित इलाके के सुख समृद्धि के लिए 24 घंटे का जय शिया राम के लगातार उद्घोषण के साथ अखण्ड कृतन का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्रामीणों के सहयोग मिल रहा है।
इसके लिए कलश यात्रा सोमवार को शिव मंदिर एवं देवी स्थान से सुबह 7 बजे से कलश यात्रा शुरू किया गया और

बकरा डाक -बाबा होते हुए गांव के बाजार होते हुए ,चोरसुआ त्रिवेणी धाम नदी से कलश में जल भर कर बकरा शिव मंदिर देवी स्थान में जल भरा कलश रखा गया। रामानंद केवट ने बताया कि अखंड का आयोजन सुबह11 बजे शुरू किया गया जो अगले दिन तक जारी रहेगा ।
इस मौके पर पुजारी बिपिन साव, पंडित-नवल पांडेय, सहयोगी-रतन लाल केवट, मुनारिक केवट, सीताराम केवट, राजीव कुमार, चंद्रदीप कुमार, अनुज कुमार,

सुनील कुमार, गोलू कुमार, विवेक कुमार, राजेश कुमार, गोर कुमार, उत्तम कुमार, रौशन कुमार पंडित, सोनू कुमार, प्रदीप पंडित, टुनटुन केवटआदि लोग शामिल थे।
फोटो:- कलश शोभा यात्रा में जल भरने के लिए कलश के साथ श्रद्धालू

Other Important News