ख़बरे टी वी – जिला ब्राण्ड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर लोगों को सावधानी के साथ मतदान की अपील की और कहा…..
पंचायत चुनाव में संक्रमण से बचते हुए करें शत प्रतिशत मतदान : डॉ. आशुतोष मानव
———————————-
KHABRE TV – 9334598481 – हिलसा ( नालन्दा ) भारत निर्वाचन आयोग के जिला ब्राण्ड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने आसन्न पंचायत चुनाव को लेकर लोगों को सावधानी के साथ मतदान की अपील की है. उन्होंने कहा कि क़ोरोना के इस दौर में हर ज़रूरी काम करना है लेकिन सावधानी के साथ. आने वाले समय में जब भी पंचायत का चुनाव हो लोग बढ़चढ़ कर इस त्योहार में हिस्सा लें और सबको प्रेरित करने का भी काम करें. डा. मानव ने कहा कि पंचायत चुनाव में संक्रमण से बचाव की ख़ातिर सभी मतदाताओं को विशेष सतर्कता बरतने की ज़रूरत है. थोड़ी सी लापरवाही जी का जंजाल बन सकती है. उन्होंने कहा कि क़ोरोना की दूसरी लहर के दौरान बीमारों की संख्या में कमी तो आई है लेकिन अब भी पहले की तरह विशेष सतर्कता बरतने की ज़रूरत है. लोग मास्क पहने, दूरी बनाएँ तथा समय समय पर हाथों को साफ़ करते रहें. डेल्टा प्लस वायरस को देखते हुए भी आम जन को सचेत रहने की ज़रूरत है. लोगों के बीच जन जागरण फैलाने का अभियान श्री मानव द्वारा लगातार जारी है. आने वाले दिनों में इसे और तेज किया जाएगा.