November 24, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा जिला महिला कांग्रेस के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों एवं घरेलू उपभोक्ता सामग्री के बढ़ते हुए महंगाई को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया गया प्रदर्शन के दौरान प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती फरहत जबीं भी उपस्थित थी……

 

 
KHABRE TV – 9334598481 – आज दिनांक 12 जुलाई 2021 दिन सोमवार को नालंदा जिला महिला कांग्रेस के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों एवं घरेलू उपभोक्ता सामग्री के बढ़ते हुए महंगाई को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया गया प्रदर्शन के दौरान प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती फरहत जबीं भी उपस्थित थी फरहत जबीं ने आम आवाम को संबोधित करते हुए कहा कि

इस बढ़ती हुई महंगाई से सबसे अधिक त्रस्त महिलाएं हैं घरेलू खाद्य सामग्री एवं घरेलू उपयोग की साबुन सर्फ घरेलू गैस पर महंगाई की मार पड़ने से घर का चूल्हा जलना तक मुश्किल हो गया है पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के कारण सभी सामान महंगे होते जा रहे हैं पूरे देश की जनता त्रस्त है गैस का सब्सिडी का सब्जबाग दिखाकर दलितों एवं गरीबों को दिए गए सिलेंडर शोभा की वस्तु बनकर रह गई है गैस जलाने के लिए घर में पैसे नहीं है जिला अध्यक्ष संजू पांडे ने संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान की मोदी सरकार हर मोर्चे पर असफल हो चुकी है चाहे वह महंगाई का मुद्दा हो युवाओं को रोजगार का मुद्दा हो या वर्तमान में चल रहा कोरोना से बचाव का मुद्दा हो हर मोर्चे पर फेल हो चुकी सरकार अब धीरे-धीरे हिंदुस्तान की सारी परिसंपत्तियों को बेचने में लग गई है

बैंक बिक रहा है रेलवे बिक रहा है पेट्रोलियम कंपनियां बिक रही हैं बीएसएनएल बिक रहा है एलआईसी बिक रहा है धीरे-धीरे सरकारी उपक्रम के बाद नरेंद्र मोदी जी ऐसा लगता है कि देश की जनता को भी बेचने पर आमादा हो जाएंगे इन सब बातों को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सजग है जब तक कांग्रेस है हम लोग इस हिटलर शाही मोदी का मुकाबला करते रहेंगे साथ ही जनता से भी अपील करते हैं कि इन सब मुद्दों को लेकर सरकार को जरूर घेरें। प्रदर्शन के उपरांत बिहार शरीफ नगर के पेट्रोल पंप पर व्यंगात्मक लहजे में गाड़ियों में पेट्रोल लेने वाली जनता को मिठाई खिलाकर महिलाओं ने यह भी कहा की लीजिए मोदी जी ने पेट्रोल का दाम बढ़ा दिया है

इस खुशी में मिठाई खाइए॥ अंत में महिला अध्यक्ष संजू पांडे ने कहा कि हम महिलाएं ही घर को चलाते हैं सजाते हैं सवारते हैं ठीक उसी तरह हम महिलाएं ही देश की रक्षा के लिए भी आगे आए हैं और इस महंगाई को कम करवा कर ही रहेंगे चाहे इसके लिए कितना भी आंदोलन क्यों ना करना पड़े॥

Other Important News