November 24, 2024

ख़बरे टी वी – फिर से मस्ती के मूड में दिखा राजगीर का अमेज वाटर पार्क, लॉक ऑन के बाद सैलानी पहुंचे अपने परिवार के साथ वाटर पार्क, आखिर किस तरह से किए गए हैं संक्रमण से बचने के उपाय जानिए पूरी खबर….

 

फिर से मस्ती के मूड में दिखा राजगीर का अमेज वाटर पार्क, लॉक ऑन के बाद सैलानी पहुंचे अपने परिवार के साथ वाटर पार्क

KHABRE TV – 9334598481 – नालंदा जिले के राजगीर जो कि पर्यटन स्थल के नाम से जाना जाता रहा है साथ ही सरकार के अच्छी सोच की वजह से राजगीर हर दिन एक नया पर्यटन के दिशा में कदम बढ़ाए जा रहा है यहां पौराणिक अवशेष के साथ-साथ इतिहास के कई पन्नों की तस्वीर दिखाई देती है साथ ही आधुनिक सोच को देखते हुए कई तरह के नए आयाम जुड़ते जा रहे हैं और यही वजह रही है

जिसके कारण यहां विदेशों के लोगों के साथ-साथ देश के कई राज्यों वह शहरों के लोग आते हैं परंतु पिछले कुछ महीनों से देश में आई कोविड-19 का कहर हर जगह व व्यवसाय ऊपर दिखाई देता है। संक्रमण वह सरकार के दिए गए दिशा निर्देश के बाद कई बार लॉग डॉन की प्रक्रिया बढ़ाई गई और जब समय सामान्य रूप मे आ देखा गया तब समय-समय पर लॉक ऑन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

 


लॉक डॉन के समय घर में रहकर और सीमित समय और सीमित जगह पर जाने की प्रक्रियाओं से ऊबे लोग अब मस्ती के मूड में दिखाई देने लगे हैं कारण जब लोगों को उनकी मर्जी के बिना सरकार के निर्देश के अनुसार काफी दिनों तक बंद रहना पड़ा है, जिसके वजह से उनके अंदर एक मानसिक तनाव बना रहा और अब वह सरकार के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार मस्ती करना चाहते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण हमें राजगीर के अमेज वाटर पार्क में देखने को मिला जहां सरकार के गाइडलाइन को पालन करते हुए यहां के संचालक

आशीष कुमार जैन ने बताया कि अभी पिछले दिनों 7 जुलाई से सरकार के दिशा निर्देश के बाद वाटर पार्क को खोलने की अनुमति गाइडलाइन को पालन करते हुए दी गई है और हम लोग बाखूबी उस गाइडलाइन को मानते हुए अपने वाटर पार्क का संचालन कर रहे हैं जैसा कि उन्होंने बताया कि पानी में क्लोरीन केमिकल को मिलाकर का दिशा निर्देश दिया गया और साथ में लॉक ऑन के प्रोटोकॉल मास्क, सैनिटाइजर और सीमित लोगों को अंदर आने की अनुमति देनी है साथ ही साथ समय की भी पाबंदी है

जिसके वजह से हम लोग सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक इसे चलाने की अनुमति मिली है, हालांकि उन्होंने बताया कि हम लोग क्लोरीन का इस्तेमाल पूर्व से ही करते आ रहे हैं ताकि पानी में 1 से ज्यादा लोगों को जाने पर भी एक दूसरे को किसी प्रकार की संक्रमण से दूर रखा जा सके।

Other Important News