ख़बरे टी वी – प्रेसिडेंट रो.संतोष कुमार एवं सचिव रो.योगेश जी के नए रोटरी सत्र के पहले प्रोजेक्ट में कोरोना टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ नालंदा के जिलाधिकारी के द्वारा….
जिला प्रशासन एवं रोटरी क्लब नालंदा के सहयोग से एडुकेशन टावर के प्रांगण में नालंदा के जिलाधिकारी के द्वारा वैक्सीनेशन केंद्र का किया गया शुभारंभ…
KHABRE TV – 9334598481 – प्रेसिडेंट रो.संतोष कुमार एवं सचिव रो.योगेश जी के नए रोटरी सत्र के पहले प्रोजेक्ट में कोरोना टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ नालंदा के जिलाधिकारी के द्वारा रो.पंकज कुमार के कोचिंग एडुकेशन टावर के परिसर में किया गया । जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन कैम्प की काफी सराहना करते हुए कहा कि
इस तरह के कैम्प को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगाएं ताकि लोगों को जल्द-से जल्द टीका लग सके। टीका लगवाने वाले लाभार्थी को जिलाधिकारी ने प्रेरित करते हुए कहै की टीका पूरी तरह सुरक्षित एवं लाभदायक है।
उन्होंने एडुकेशन टावर के संचालक रो.पंकज कुमार, वाइज प्रेसिडेंट रो.विश्वनाथ कुमार एवं क्लब के सचिव रो.योगेश जी एवं रोटरी नालंदा के सभी रोटेरियन के काम एवं तैयारियों को काफ़ी तारीफ की
और आगे के कार्यकाल के लिए बधाई भी दिया।
इस मौके पर मौजूद रोटेरियन रहे-
चार्टर प्रेसिडेंट रो.अजय कुमार सिन्हा, क्लब ट्रेनर रो.रवि शंकर, रो.सुनीता सिन्हा, रो.पंकज कुमार (संत ज़ेवियर), रो.डॉ अशोक कुमार, रो. अजीत कुमार, रो.राजा बाबू,
रो.देवेंद्र प्रिदर्शी, रो.ओम प्रकाश, रो.तन्नू सिंह, रो.संजीत कुमार, रो.पवन किशोर, रो.राजीव रंजन (WHO), रो.सुमित रस्तोगी, रो.खुशबू कुमारी, रो.रवि शंकर (CA) इत्यादि।