November 24, 2024

ख़बरे टी वी – कोरोना की संभावित तीसरी लहर में कम से कम नुक़सान हो इसकी समाज में बेहतर तैयारी होनी आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए रोटरी तथागत के सदस्यों ने जिले के विभिन्न भागों में कोरोना से बचाव के उपाय तथा टीकाकरण के बारे में व्यापक जनजागरुकता अभियान……

 

ख़बरे टी वी – 9334598481- कोरोना की संभावित तीसरी लहर में कम से कम नुक़सान हो इसकी समाज में बेहतर तैयारी होनी आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए रोटरी तथागत के सदस्यों ने जिले के विभिन्न भागों में कोरोना से बचाव के उपाय तथा टीकाकरण के बारे में व्यापक जनजागरुकता अभियान चला रखी है। शहर के विभिन्न टीकाकेन्द्रों एवं प्रमुख चौक-चैराहों पर कोरोना से बचाव के उपाय एवं टीकाकरण की आवश्यकता से संबंधित बैनर रोटरी तथागत ने लगवाये हैं।ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अस्थावाँ प्रखंड के ओंदा गाँव में अभियान को चलाया।

रोटरी तथागत के सदस्यों ने ग्रामीणों के बीच पर्चियाँ बाँटी साथ ही स्थानीय मुखिया सुबोध कुमार उर्फ कारू मुखिया एवम अस्थावां सुधा सेवा सदन के संचालक डॉक्टर ओम प्रकाश सुमन के सहयोग से टीकाकरण से सम्बंधित भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। रोटरी तथागत के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की आज से ग्रामीण क्षेत्रों मेंअभियान की शुरुआत की गई है।उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द अधिकतम लोगों तक पहुँचें। सचिव दीपक कुमार ने कहा की रोटरी तथागत हमेशा ही सामाजिक ज़िम्मेवरियों को निभाने में आगे रहा है और इस महामारी काल में हम लोगों के बीच जाकर इस कार्य को करते रहेंगे। प्रोजेक्ट चेयरमैन और नालन्दा कॉलेज के प्राध्यापक डॉ रत्नेश अमन ने बताया की पौधारोपण से लेकर रक्त दान शिविर लगाने की बात हो रोटरी तथागत लोगों के बीच में रहकर ही काम करता है

इसलिए जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने भी क्लब के सदस्यों से मुलाक़ात के दौरान क्लब के कार्यों की प्रशंसा की थी और उन्होंने ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से संबंधित जनजागरूकता कार्यक्रम करने पर विशेष ज़रूरत बतायी थी। ज्ञात हो की रोटरी तथागत में जिले के लगभग 50 प्रतिष्ठित लोग हैं जिसमें शहर के प्रमुख चिकित्सक भी शामिल हैं। इस अवसर पर मौजूद प्रख्यात फिजीसीयन डॉ सुजीत कुमार ने कहा की कोरोना का कोई निश्चित इलाज नही है इसलिए अधिकतम टीकाकरण ही एकमात्र बचाव है उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए भी बताया की टीकाकरण ले लेने के कारण ही कोविड हो जाने पर भी वह जल्दी ठीक हो गए। प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने सभी से अपील की कि अपने साथ साथ, परिवार तथा पूरा समाज के हित में टीकाकरण ज़रूर कराएँ। उन्होंने साथ ही ब्लैक फ़ंगस जैसी बीमारियों के बारे में लोगों को चेताया जिससे आँख ख़राब होने की संभावना होती है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार ने तीसरी लहर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा ही बच्चों को आने वाले समय में अधिक सुरक्षित रखने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने बच्चों को कम नुक़सान हो इसका उपाय भी बताया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मेजर अजीत कुमार ने बताया की माताओं और बहनों को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए तभी उनका पूरा परिवार सुरक्षित रह सकता है उन्होंने महिलाओं में फैलीं भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया। हड्डी रोग विशेषज्ञ चंदेश्वर प्रसाद ने कहा की प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सफलता तभी मिलेगी जब

हम सब मिलकर उनको सहयोग करें। रोटेरियन परमेश्वर महतो ने गाँव के चुने हुए प्रतिनिधियों एवं युवाओं से अपील की वे गाँव में शत प्रतिशत टीकाकरण हो इसकी ज़िम्मेवारी लें। तीसरी लहर ना आए इसकी ज़िम्मेवारी हम सब की है इसलिए संक्रमण कम होने पर भी सावधानी बररते रहें।इलेक्ट प्रेसिडेंट अशोक कुमार ने “दो गज दूरी मास्क है जरूरी”
स्लोगन दुहराते हुए कहा कि कोविड उपयुक्त व्यवहार करते रहें और समय आने पर टीकाकरण ज़रूर कराएँ यही अपेक्षा हम सब से करते हैं।
रोटरी तथागत के सदस्यों ने जिले के लोगों से अभियान में हिस्सा लेने की अपील की साथ ही ओंदा गाँव में मिले सहयोग के लिए मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। इस कार्यक्रम में रोटेरियन विनोद कु गुप्ता, रो कुमार बलजीत, रो आशीष रस्तोगी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

Other Important News