बिहार मॉडल जल जीवन हरियाली देश में भी हो लागू- सांसद कौशलेंद्र
नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शून्य काल के दौरान लोकसभा में जल जीवन हरियाली विषय पर मामला उठाते हुए कहा कि आज पूरे देश में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है, जिसके कारण बे मौसम गर्मी ठंड बरसात हो रही है, उन्होंने कहा कि इस बार पहले सुखाड़ हुआ बाद में भयंकर बारिश हुई जो बाढ़ का रूप लिया इसको कैसे ठीक किया जाए उसके हम सभी की जिम्मेदारी बनती है, उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में पहले सुखाड था उसके बाद इतनी बारिश हुई कि राजधानी पटना भी जलमग्न हो गई जो विगत 30 वर्षों का रिकॉर्ड है, उन्हें सदन के माध्यम से मांग की कि इस गंभीर विषय पर सदन में चर्चा होनी चाहिए कि कैसे इसे ठीक किया जाए श्री कुमार ने उदाहरण देते हुए बताया कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने इस पर एक कार्यक्रम शुरू किए हैं,” जल जीवन हरियाली ” उन्होंने सदन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि इस जल जीवन हरियाली को एडॉप्ट कर इस दिशा में कार्य किया जाना चाहिए कि कैसे बिगड़ते मौसम के संबंध में कार्य किया जाए।।