November 23, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार शरीफ में मीडिया को संबोधित करते भाकपा माले के युवा नेता इंकलाबी नौजवान सभा नालंदा जिलाध्यक्ष सह राज्परिषद सदस्य बिहार कॉमरेड विरेश कुमार,व ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिलासचिव कॉमरेड रामदेव चौधरी ने कहा कि हमारे देश और दुनिया के कयी देश कोविड महामारी की त्रासदी झेल रहे हैं……..

पंचायतों को नौकरशाही हाथों सौपने के खिलाफ
राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस
……………………………
ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन,व इनौस नालंदा
———————————
* कोविड 19 महामारी से मुकाबला करने के लिए पंचायतों का अधिकार बढ़ाओ – भाकपा माले
* पंचायत के लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या बंद करो – इनौस
* पंचायत चुनाव की अवधि 6 महीने के लिए आगे बढ़ाओं – भाकपा माले
* पंचायत चुनाव को आगे बढ़ाने के लिए अध्यादेश लाओ – भाकपा माले
—–

  ख़बरे टी वी – 9334598481 बिहार शरीफ में मीडिया को संबोधित करते भाकपा माले के युवा नेता इंकलाबी नौजवान सभा नालंदा जिलाध्यक्ष सह राज्परिषद सदस्य
बिहार कॉमरेड विरेश कुमार,व ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिलासचिव कॉमरेड रामदेव चौधरी ने कहा कि हमारे देश और दुनिया के कयी देश कोविड महामारी की त्रासदी झेल रहे हैं और लाखों लोग इस खतरनाक संक्रांति बिमारी के चलते काल के गाल मे समा गये हैं देश के श्मसानो मे लाशें जलाने के लिए जगह नहीं मील रही है घर के घर उजड़ रहे हैं ऐसे में बिहार में पंचायत चुनाव करना एक गैर जिम्मेदाराना हरकतें माना जाएगा !
आगे श्री चौधरी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार साजिश के तहत पंचायतों के अधिकारों को नौकरशाहों के हवाले करना चाह रही हैं जिसे भाकपा माले कतई बरदास नहीं करेगा !
सरकार पहले से चुने हुए प्रतिनिधि को हीं 6 महीने के लिए पंचायत के हर अधिकार को सौंपे!
सरकार अगर नौकरशाहों के हवाले पंचायतों के अधिकारों को हवाले करना चाहती है तो यह सरकार द्वारा भारतीय सविंधान और लोकतंत्र की शूनीयोजित हत्या माना जाएगा !
सरकार द्वारा प्रति दिन लोगों को जागरूक किया जा रहा है और स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि ” दो गज दूरी मास्क है जरूरी ”
अगर चुनाव होती है तो सरकार की यह प्रॉटोकाल खत्म हो जाती है और कोविड 19 खतरा 100% बढ़ जाता है इसलिए भाकपा माले सरकार से मांग करता है कि :-
* पंचायत चुनाव को 6 महीने आगे बढा़ओ !
* कोविड महामारी से मुकाबला करने के लिए पंचायतों के अधिकारों को बढ़ाओ !
* पंचायतों के अधिकारों को नौकरशाहों के हवाले करना बंद करो !
* पंचायतों के लोकतांत्रिक अधिकारोंकी हत्या बंद करो !
* पंचायत चुनाव को आगे बढ़ाने के लिए अध्यादेश लाओ !
राज्यव्यापी कार्यक्रम के आह्वान पर जिले के(1)बिहार शरीफ(2)नुरसराय(3)धरधरी(4)चण्डी(5)नगरनौसा(6)हिलसा(7)एकंगरसराय(8)इसलामपुर(9) –
वेन,नालंदा में मनाया गया !

Other Important News