November 23, 2024

ख़बरे टी वी – जागरुकता अभियान के क्रम में बिना मास्क पहने यात्रा करने वालों से साफ़ तौर पर कहा कि अगर समय रहते नहीं चेते तो सभी घर – परिवार की भयावह स्थिति हो जाएगी. क़ोविड १९ के नियमों का पालन करते हुए ही यात्रा में निकलें और ख़ुद को सुरक्षित रखते हुए सबको सावधान भी करते रहें, रेलवे स्टेशन पर डॉ. मानव ने किया मास्क वितरण…..

रेलवे स्टेशन पर डॉ. मानव ने किया मास्क वितरण; चलाया जागरुकता अभियान !!


ख़बरे टी वी – 9334598481-हिलसा – रेलवे स्टेशन एवं आसपास बिना मास्क पहने लोगों को समाजसेवी सह ज़िला ब्राण्ड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने जागरुक करते हुए चेताया तथा मास्क का भी वितरण किया. उन्होंने जागरुकता अभियान के क्रम में बिना मास्क पहने यात्रा करने वालों से साफ़ तौर पर कहा कि अगर समय रहते नहीं चेते तो सभी घर – परिवार की भयावह स्थिति हो जाएगी.

क़ोविड १९ के नियमों का पालन करते हुए ही यात्रा में निकलें और ख़ुद को सुरक्षित रखते हुए सबको सावधान भी करते रहें. प्लेटफ़ॉर्म पर घूम – घूम कर सैंकड़ों यात्रियों से अनुरोध किया गया कि भयंकर महामारी के इस दौर में बिना मास्क घर से भूलकर भी न निकलें तथा समय समय पर साबुन से हाथ को धोते रहें . तेज़ी से बढ़ते संक्रमण के इस दौर में ख़ासकर बच्चों एवं बुजुर्गों पर भी ध्यान देने की अपील की.

इस दौरान लोगों को क़ोरोना के ख़तरे के बारे में विस्तार से बताते हुए सामाजिक – शारीरिक दूरी बनाने पर भी बल दिया गया. डा. मानव ने वैसे यात्रियों एवं फ़ुटकर विक्रेताओं के बीच मास्क का भी निशुल्क वितरण किया जो मास्क नहीं पहने थे. मौक़े पर उपस्थित समाजसेवी मधुसूदन कुमार ने भी युवकों से सचेत रहकर क़ोरोना के ख़िलाफ़ जंग लड़ने की अपील की.

 

Other Important News