November 24, 2024

ख़बरे टी वी – जीवन रक्षक वाहन के रूप में उपहार नालंदा वासियों को दिए हैं, उन्होंने कहा की इस समय स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हमे मजबूत होना पड़ेगा, उन्होंने कहां की यह एंबुलेंस ब्लड बैंक को समर्पित किया गया है, ब्लड बैंक नालंदा में हर जगह रक्तदान शिविर आयोजित करेगा, साथ ही एंबुलेंस पटना या अन्य जगहों से दवा, जांच किट एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सामग्री का आदान प्रदान करने में काफी सहायक सिद्ध होगा…

ऑक्सीजन प्लांट अनुशंसा के बाद नालंदा सांसद ने दिया एंबुलेंस का एक और उपहार।

ख़बरे टी वी 93345 98481- आज नालंदा जिला मुख्यालय (बिहारशरीफ) में नालंदा सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने सांसद निधि मद से एक एंबुलेंस रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंक ‘नालंदा’ को समर्पित किया। समाहरणालय में नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार, जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह, उप विकास आयुक्त राकेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी उदय शंकर प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार जी ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सासंद के द्वारा 3 दिनों में ही ये दूसरा उपहार नालंदा वासियों को दिए हैं। उन्होंने कहा की इस समय स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हमे मजबूत होना पड़ेगा। उन्होंने कहां की यह एंबुलेंस ब्लड बैंक को समर्पित किया गया है, ब्लड बैंक नालंदा में हर जगह रक्तदान शिविर आयोजित करेगा, साथ ही एंबुलेंस पटना या अन्य जगहों से दवा, जांच किट एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सामग्री का आदान प्रदान करने में काफी सहायक सिद्ध होगा। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़े सभी चिकित्सकों को बताया है की आप सप्ताह में एक दिन ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाकर निःशुल्क सेवा देने का काम करे। सांसद श्री कुमार ने जिला योजना पदाधिकारी उदय शंकर प्रसाद, सहायक योजना पदाधिकारी संजय कुमार और सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार के कार्यों की प्रशंसा की। कहा की उनके मेहनत से यह एंबुलेंस सीधे कंपनी से खरीदा गया जो कि बाजार रेट से काफी कम दाम में मिला है ।

और लगातार मॉनिटरिंग के कारण काफी कम समय में यह हमारे नालंदा जिला को मिल सका है। जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने सांसद महोदय को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं सांसद कौशलेंद्र कुमार के कार्यों की जमकर प्रशंसा के एवं ऑक्सीजन प्लांट तथा एंबुलेंस देने के लिए धन्यवाद कहा। रेड क्रॉस के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने जिलाधिकारी,उप-विकास आयुक्त, योजना पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीसीएलआर बिहारशरीफ कुमार प्रशांत, डॉ शशिकांत कुमार टोनी, योजना सहायक राम उदय शर्मा, अविनाश कुमार, अमित कुमार- रिक्की, दिनेश कुमार उपस्थित थे।

Other Important News