October 19, 2024

ख़बरे टी वी – समाज में अच्छे कार्य करने से आज भी लोगों को  किया जाता है सम्मानित, ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी नालंदा जिले के तीन कोरोना वॉरियर्स पटना के लिए एम्स में हुए सम्मानित….

समाज में अच्छे कार्य करने से आज भी लोगों को  किया जाता है सम्मानित, ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी नालंदा जिले के तीन कोरोना वॉरियर्स पटना के लिए एम्स में हुए सम्मानित।

ख़बरे टीवी 9334598481 – जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( ऐम्स कैंपस ऑडिटोरियम ) पटना में नालंदा जिले के चर्चित समाज सेवक डॉ भीमराव अंबेडकर विचार परिषद के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान जो कि करोना काल में लगातार 3 महीनों तक गरीब, लाचार , मज़दूर शोषित, पीड़ितों ,परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण करते रहे,

एवं चिकित्सा का क्षेत्र में समाज के बीच बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने वाले पावापुरी मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ ललन कुमार , जन जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों के बीच घर-घर जाकर जागरूकता पैदा कर लोगों को करोना से बचने की सलाह देने वाले, काेरेाना योद्धा लोक गायक भैया अजीत को एम्स के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह, पाटलिपुत्र के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ राम कृपाल यादव, याचिका समिति के सभापति एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से अंग -वस्त्र व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित ।

वही करोना योद्धा के रूप में सम्मानित हुए डॉ अमित कुमार पासवान , डॉ ललन कुमार , लोक गायक भैया अजीत ने कहा कि जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डॉक्टर एल .बी .सिंह एवं एम्स के निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह ने हमलोग जैसे कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान देकर नालंदा जिले का नाम रोशन करने का काम किया है .

इस मौके पर ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद सिंह, प्रेम सागर ,शिवपूजन राम ,एम्स के उपाधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ,डॉ मीना कुमारी के अलावे एम्स के सैकड़ों डॉक्टर पदाधिकारी स्टाफ मौजूद थे.

Other Important News