November 23, 2024

ख़बरे टीवी – हिलसा के बिहार – रोड में मनी संत रविदास की जयंती, हुआ संगोष्ठी का आयोजन, जात-पांत छोड़ आपसी प्रेम व भाईचारा के हिमायती थे संत रविदास : डॉ मानव

हिलसा के बिहार – रोड में मनी संत रविदास की जयंती, हुआ संगोष्ठी का आयोजन, जात-पांत छोड़ आपसी प्रेम व भाईचारा के हिमायती थे संत रविदास : डॉ मानव

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  हिलसा ( नालन्दा ) शहर के बिहार रोड स्थित रविदास टोला में धूमधाम के साथ संत रविदास की जयंती मनाई गई. इस मौक़े पर लोगों के बीच संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों महिला – पुरुषों ने हिस्सा लेकर संत रविदास के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन करते हुए समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि संत रविदास जी जन जन में भक्ति का संचार करते हुए मानवीय मूल्यों को स्थापित करने वाले महान संत थे, जिनके द्वारा बताए मार्ग पर चलकर ही मानव समाज का कल्याण सम्भव है.

डा. मानव ने कहा कि माघ पूर्णिमा के दिन दुनिया के महान संत की जयंती हर साल न केवल ख़ुशियाँ लेकर आती है, बल्कि जीवन में मानव प्रेम का अनूठा संदेश भी दे जाती है. वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास अत्यंत सरल हृदय के महात्मा थे, जिन्होंने बाहरी आडम्बर को तिलांजलि देते हुए हृदय की पवित्रता पर बल दिया था. उन्होंने मन चंगा तो कठौती में गंगा जैसे मुहावरे के माध्यम से अन्धधर्मिता पर कुठाराघात किया था. जाति पाति के भेदभाव को समाप्त करके ही संत रविदास के सपने को साकार किया जा सकता है.

कार्यक्रम के अंत में लोगों ने संत रविदास के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर श्रवण रविदास, संजीत कुमार, परमानंद रविदास, प्रदीप कुमार, सोनी कुमारी, गणेश गुप्ता, पप्पू कुमार,बबलू रविदास, एस के पांडेय समेत दर्जनों लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए.