November 23, 2024

ख़बरे टीवी – पिछड़ा को संगठित करने की पूरे बिहार में अति पिछड़ा समाज की सबसे बड़ी आबादी रहते हुए आज हाशिए पर खड़ा है, जिला कार्यालय शुभ संगम मैरेज हॉल में अति पिछड़ा समाज की बैठक हुई…

पिछड़ा को संगठित करने की पूरे बिहार में अति पिछड़ा समाज की सबसे बड़ी आबादी रहते हुए आज हाशिए पर खड़ा है, जिला कार्यालय शुभ संगम मैरेज हॉल में अति पिछड़ा समाज की बैठक हुई…

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  जिला कार्यालय शुभ संगम मैरेज हॉल में अति पिछड़ा समाज की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता अति पिछड़ा के नेता श्री अनिल कुमार अकेला जी ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन का नाम नालंदा जिला अति पिछड़ा उत्थान मोर्चा होगा इस संगठन के संयोजक राजेश ठाकुर,सहसंयोजक दिलीप कुमार को बनाया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अति पिछड़ा के नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा कि आज जरूरत है अति पिछड़ा को संगठित करने की पूरे बिहार में अति पिछड़ा समाज की सबसे बड़ी आबादी रहते हुए आज हाशिए पर खड़ा है इसकी राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक स्तर को मजबूत करने के लिए नालंदा जिला अति पिछड़ा उत्थान मोर्चा का गठन किया गया है।
इस बैठक में देवनंदन शर्मा, धर्मेंद्र कुमार शर्मा,विजय शर्मा,नगेंद्र शर्मा,उमेश कुमार गुप्ता ,शहीद अंसारी, मुन्नाशर्मा,महेंद्र शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।