November 23, 2024

ख़बरे टीवी – पुस्तकालय ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में सेवाकार्य से घर-घर शिक्षा का अलख जगाएगा , रामदहिन प्रसाद यादव मेमोरियल पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन, ग्रामीण छात्र छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा पुस्तकालय : डॉ. मानव

पुस्तकालय ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में सेवाकार्य से घर-घर शिक्षा का अलख जगाएगा , रामदहिन प्रसाद यादव मेमोरियल पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन, ग्रामीण छात्र छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा पुस्तकालय : डॉ. मानव

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – हिलसा ( नालंदा )आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीण छात्र छात्राओं की विशेष सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयुक्त साहित्य व पाठ्यसाम्रगी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कौशिक नगर में रामदहिन प्रसाद यादव पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव, शुखदेव यादव एवं साहित्यकार विद्यानंद प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्व. रामदहिन जी के ज्येष्ठ सुपुत्र और युवा सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ कुमार एवं राहुल कुमार के द्वारा संचालित यह पुस्तकालय गाँव के ग़रीब बच्चों के लिए वरदान साबित होगा। डा. मानव ने कहा कि यह पुस्तकालय ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में सेवाकार्य से घर-घर शिक्षा का अलख जगाएगा और पूरे हिलसा अनुमंडल का नाम रोशन करेगा. शुखदेव यादव ने कहा कि पुस्तकालय की शुरुआत से जरूरतमंद बच्चों को पाठ्यसामग्री आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। वक्ताओं ने पुस्तकालय में पुस्तकों के लिए अपने अपने स्तर से मदद की भी घोषणा की है.
इस मौक़े पर विभिन्न वक्ताओं ने रामदहीन प्रसाद यादव के दोनों पुत्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्य के लिए समाजसेवी सौरभ कुमार व राहुल कुमार ने समाज में युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है, इस मौके पर ग्रामीण विद्यानंद प्रसाद ,सुखदेव यादव, शिक्षक- मनोज कुमार ,गणेश कुमार, शशि कुमार, गोलू कुमार ,धीरज कुमार, प्रियंका कुमारी, अर्चना कुमारी,आकाश कुमार ,खुशी कुमारी, डॉली कुमारी ,राधेश्याम आदि लोग उपस्थित थे ।

Other Important News