October 19, 2024

खबरे टी वी – कृषि बिल के विरोध में महागठबंधन के लोगों ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में मानव श्रृंखला बनाकर दिखाई अपनी विरोधी ताकत।

कृषि बिल के विरोध में महागठबंधन के लोगों ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में मानव श्रृंखला बनाकर दिखाई अपनी विरोधी ताकत।

आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को 12:30 बजे दिन से 1:00 बजे दिन तक महागठबंधन के द्वारा आहूत मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया जिसमें नालंदा जिला में हरनौत धोबा पुल से लेकर गिरियक की सीमा तक महागठबंधन के सभी दलों ने एकजुट होकर एवं किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले किसानों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया ।

जिसमें कांग्रेस पार्टी के द्वारा भी अहम भूमिका निभाई गई, इस मानव श्रृंखला क्षेत्र में पड़ने वाले सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों के द्वारा एवं बिहार शरीफ में जिला कमेटी के द्वारा सहयोग करते हुए मानव श्रृंखला को सफल बनाया गया। यह मानव श्रृंखला किसानों के सहयोग से पूर्णतह सफल रही महागठबंधन के सभी साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी भी बढ़-चढ़कर मानव श्रृंखला के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने मानव श्रृंखला पर

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा की जिस तरह से हिंदुस्तान के अन्नदाता किसानों को एक साजिश के तहत विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में किसान की छवि को बर्बाद करने की कोशिश की लेकिन जैसे ही वास्तविकता की परत दर परत खुलते गई पूरे देश के किसान नौजवान बेरोजगार और मजदूर एकजुट होकर किसानों के समर्थन में उनके आंदोलन को और धारदार बनाने में लोग जुट गए आज जो स्थिति बनी हुई है किसी भी हाल में अगर वर्तमान की सरकार किसानों के दुख दर्द को समझती है अपनी जनता के दुख दर्द को समझती है तो उनके हक में इन तीनों किसान विरोधी काले कानून के बिल को वापस ले ले जहां तक मेरा मानना है।

की वर्तमान की सरकार सारे एजेंडे को छोड़कर प्रधानमंत्री के द्वारा मंदिर मुद्दे को उछाल कर मंदिर बनाने में लगे हैं जबकि सही राजा का कर्तव्य होता है देश में मंदिर नहीं बल्कि देश को ही मंदिर के रूप में देखे और उसका नया निर्माण करें अंत में जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक यह तीनों काला कानून वापस नहीं लिया जाता है तब तक किसान और महागठबंधन के साथी आंदोलनरत रहेंगे।

Other Important News