November 23, 2024

ख़बरे टीवी – मतदाता दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता, डा. मानव ने सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत, उन्होंने छात्राओं से अपील किया कि अपने अपने घरों से ही लोगों को जगाने का अभियान शुरू कर दें और देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में अपनी सशक्त सहभागिता तय करें…

मतदाता दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता, डा. मानव ने सफल प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत, उन्होंने छात्राओं से अपील किया कि अपने अपने घरों से ही लोगों को जगाने का अभियान शुरू कर दें और देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में अपनी सशक्त सहभागिता तय करें…


लोकतंत्र को प्रभावी बनाने के लिए वोटरों का सजग होना जरुरी – :
ज़िला आइकॉन

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  हिलसा ( नालंदा ) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्थानीय रामचंद्र गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि देश तभी सही दिशा में आगे बढ़ेगा जब मतदाता सशक्त होंगे. लोकतंत्र में मतदान का बहुत बड़ा महत्व है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मक़सद वोटरों के साथ साथ भावी मतदाताओं को भी जागरुक करना है.

उन्होंने छात्राओं से अपील किया कि अपने अपने घरों से ही लोगों को जगाने का अभियान शुरू कर दें और देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में अपनी सशक्त सहभागिता तय करें. प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों क्रमशः अज़मत सदिया, अंशु शर्मा, रोज़ी परवीन, नाज़िया आमरीन, नेहा राज, सिमरन नाज़ को डा. मानव ने पुरस्कृत करते हुए मतदाता जागरुकता से सम्बंधित सामूहिक संकल्प दिलाया. इस मौक़े पर प्राचार्या रेणु कुमारी, सुचेता कुमारी, मो. अफ़ज़ल हुसैन, मो. तसनीम रजा, बीणा सिन्हा, नवल किशोर प्रसाद, प्रभात रंजन , गणेश गुप्ता के अलावे कई युवा मतदाता उपस्थित थे.