October 19, 2024

ख़बरे टीवी – फुटपाथी दुकानदारों की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में ठेला पुटपाथ भेर्न्ड्स यूनियन के महासचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि सरकार को किसान विरोधी तीनों कानून को वापस लेना होगा……..

फुटपाथी दुकानदारों की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में ठेला पुटपाथ भेर्न्ड्स यूनियन के महासचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि सरकार को किसान विरोधी तीनों कानून को वापस लेना होगा ।

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  रहुई बाजार के फुटपाथी दुकानदारों की बैठक बजरंगी मोड़ पर हुई । बैठक में ठेला पुटपाथ भेर्न्ड्स यूनियन के महासचिव पाल बिहारी लाल ने कहा कि सरकार को किसान विरोधी तीनों कानून को वापस लेना होगा । जिलाध्यक्ष किशोर साव ने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों को भेन्डिंग जोन बनाकर देना होगा । जिला सचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि सभी फुटपाथी दुकानदारों को परिचय पत्र और सस्ता कर्ज देना होगा । बाद में एक ग्यारह सदस्यीय कमीटि चुनी गई । जिसके सर्वसम्मति से


अध्यक्ष . अशोक रजक , सचिव लीला देवी , कोषाध्यक्ष उर्मिला देवी , उपाध्यक्ष मो० इमरान , सह सचिव, महेश चौधरी, कमीटि सदस्य हुए – सुषमा देवी , बेबी देवी , सन्नी कुमार, ललिता देवी , नीतीश कुमार चुने गये । बैठक में शामिल थे – मुन्ना साव, सुरेन्द्र पासवान, कृष्ण रविदास , रंगेश पासवान , विजय चौधरी , महेश रविदास , जवाहर चौधरी, मो0 रहमान, राजेश कुमार, कारी देवी , सुशीला देवी , सुरेन्द्र प्रसाद आदि शामिल थे ।

Other Important News