November 22, 2024

ट्रैफिक पुश बटन सिस्टम आज से लागू

विदेशों व भारत के कुछ गिने-चुने शहर के बाद पटना बना ट्रैफिक के मामले में हाईटेक जब पहले किसी व्यस्त रोड में किसी व्यक्ति के द्वारा अगर इमरजेंसी रोड क्रॉसिंग करना पड़ता था तो कई मिनटों तक उसे या तो सड़क पर गाड़ियों की आवा -जाही कम होने का इंतजार करना पड़ता था या फिर रेड सिग्नल का परंतु अब अगर आपको रोड क्रॉसिंग करना अति आवश्यक है तो सिर्फ आप साइड में लगे एक स्विच सिस्टम पुश बटन होगा है जिसे दबाएंगे और बाने जाने वाली गाड़ी की रफ्तार थम जाएगी, यानी कि दोनों तरफ से रेड सिग्नल हो जाएगा, जी हां इसके बाद 45 सेकंड तक यह रेड सिगनल दिखाता रहेगा, जितनी देर में आप रोड क्रॉस कर ले, इसके बाद इस बटन का इस्तेमाल 5 मिनट तक नहीं किया जा सकता, आइए आगे चलकर जानते हैं पूरी खबर…

इस नई व्यवस्था के तहत बेली रोड पर पैदल चल रहे यात्रिओ को सड़क पार करने के लिए सहयोग करेगी नई व्यवस्था।
इसमे तय जगह पर एक पुश बटन होगा जहा सड़क पार करने के लिए यात्री इसको दबाएंगे । जिसके बाद बेली रोड के दोनों तरफ का सीगनल रेड हो जाएगा और 45 सेकेण्ड के भीतर पैदल यात्री सड़क पार करेगे । उसके बाद अगले पांच मिनट तक यह काम नही करेगा।

नगर विकाश विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने हड़ताली मोड़ पर लगने वाले पुश बुटन सिस्टम का किया निरीक्षण। यह व्यवस्था आज से ही प्रभावी हो गया है।अभी यह शुरुआत है आने वाले समय में हर एक वह जगह जहां लोगों के लिए रोड क्रॉस करना काफी जटिल हो गया है वहां पर यह सिस्टम लगाए जाएंगे|