November 23, 2024

ख़बरे टीवी – नालंदा जिला पदाधिकारी ने औषधीय गुण वाले ब्लैक राइस की खेती का किया अवलोकन, साथ ही इसकी खेती के लिए अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करने का दिया निदेश .

 नालंदा जिला पदाधिकारी ने औषधीय गुण वाले ब्लैक राइस की खेती का किया अवलोकन, साथ ही इसकी खेती के लिए अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित करने का दिया निदेश .
———————————

 

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – नालंदा जिला पदाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह ने आज एकंगर सराय प्रखंड स्थित ओंगारी पंचायत के मुंदीपुर में नवाचारी किसान श्री राम प्रवेश द्वारा की गई ब्लैक राइस की खेती का स्थल निरीक्षण किया।
ब्लैक राइस औषधीय गुण से परिपूर्ण होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट के साथ शुगर की कम मात्रा होती है, जो मधुमेह के रोगी के लिए लाभकारी होता है।
श्री रामप्रवेश द्वारा जैविक माध्यम से इस प्रजाति के धान की खेती की गई है। उनके द्वारा इसका बीज मणिपुर से लाया गया है।
जिला पदाधिकारी ने अन्य किसानों को भी इस प्रजाति के धान की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, खेती करने वाले किसान श्री राम प्रवेश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।