October 18, 2024

ख़बरे टीवी – आइसीडीएस पहुँचे स्वीप आइकॉन मानव , तीन नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान की अपील, लोकतन्त्र में जितना ज़्यादा वोट पड़ेगा उतनी ही अच्छी सरकार बनेगी. ख़ासकर महिला एवं युवा वोटरों का रोल सबसे अहम है.

आइसीडीएस पहुँचे स्वीप आइकॉन मानव , तीन नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान की अपील, लोकतन्त्र में जितना ज़्यादा वोट पड़ेगा उतनी ही अच्छी सरकार बनेगी. ख़ासकर महिला एवं युवा वोटरों का रोल सबसे अहम है.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – हिलसा ( नालन्दा ) मतदाता जागरुकता अभियान के
क्रम में ज़िले के स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव बुधवार को हिलसा बजरंगबाग़ स्थित आइसीडीएस पहुँचे जहाँ महिला वोटरों को मतदान के प्रति जागरुक किया गया. सभा में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को सम्बोधित करते हुए आइकॉन श्री मानव ने कहा कि आने वाले तीन नवम्बर को होने वाले विधान सभा के चुनाव में एक भी मतदाता अपने वोट देने के अधिकार से वंचित न रहे इसका ध्यान सबको रखना है.

लोकतन्त्र में जितना ज़्यादा वोट पड़ेगा उतनी ही अच्छी सरकार बनेगी. ख़ासकर महिला एवं युवा वोटरों का रोल सबसे अहम है. उन्होंने पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया . इसी क्रम में उपस्थित सभी लोगों को मास्क लगाकर मतदान करने एवं सबको जागरुक करने हेतु सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया. इस अवसर पर संगीता सिन्हा, मधुवाला सिन्हा, नीलम शर्मा, स्नेहलता, प्रीति कुमारी, रेशमा परवीन, राधा कुमारी, मिथलेश कुमार, प्रतिमा कुमारी, सारिका सिन्हा, पुष्पा कुमारी, सुनीता कुमारी समेत दर्जनो सेविकाएँ मौजूद थी.

Other Important News