October 19, 2024

ख़बरे टीवी – आम वोटरों से कहा कि वैसे मतदाता जो मतदान के दिन भी गाँव नहीं आ पाते उन्हें ज़रूर बुला लें ताकि वे भी अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें, गाँव – गाँव चौपाल लगा वोटरों को किया जा रहा जागरुक, विकसित लोकतंत्र के लिए सबका मत महत्वपूर्ण – : मानव.

आम वोटरों से कहा कि वैसे मतदाता जो मतदान के दिन भी गाँव नहीं आ पाते उन्हें ज़रूर बुला लें ताकि वे भी अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें, गाँव – गाँव चौपाल लगा वोटरों को किया जा रहा जागरुक, विकसित लोकतंत्र के लिए सबका मत महत्वपूर्ण – : मानव.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  हिलसा ( नालन्दा ) स्वीप आइकन आशुतोष कुमार मानव के द्वारा ग्रामीण चौपाल लगाकर वोटरों को जागरुक करने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को स्वीप के तहत ज़िले में चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता मुहिम के क्रम में समाजसेवी श्री मानव ब्रह्मस्थान पहुँचे जहाँ ग्रामीणों के साथ
बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर ज़ोर दिया.

उन्होंने आम वोटरों से कहा कि वैसे मतदाता जो मतदान के दिन भी गाँव नहीं आ पाते उन्हें ज़रूर बुला लें ताकि वे भी अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें. लोकतन्त्र में वोट के प्रयोग से ही सबका भला होगा. इस बार क़ोरोना के चलते दो गज़ की दूरी बनाकर वोटिंग करने जाना है. सावधानी के लिए मास्क का प्रयोग ज़रूर करें और पड़ोसियों को भी जागरुक करें. मानव एवं समाजसेवी अनोज प्रसाद ने कहा कि आगामी ३ नवम्बर को ज़िले में वोटिंग होनी है. उस दिन सारा काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है. इस अवसर पर अनुज प्रसाद, नरेश पंडित, मुनेश्वर प्रसाद, गोवर्धन कुमार, अभय सिंह, बहादुर प्रसाद, श्यामदेव प्रसाद, नागेन्द्र कुमार, जनार्दन पण्डित समेत कई लोग थे.

Other Important News