October 19, 2024

ख़बरे टीवी – बिहार विधानसभा आम चुनाव-2020 के मद्देनजर अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला में स्वीप दिव्यांग कोषांग के तत्वाधान में अस्थावां में मतदाता जागरूकता को लेकर दिव्यांगजनों ने निकाली रैली, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला स्वीप आईकॉन (नि:शक्त) डॉ0 सुदर्शन कुमार व प्रबंधक बुनियाद, अस्थावा व राजगीर केंद्र ने दिखाया हरी झंडी…

बिहार विधानसभा आम चुनाव-2020 के मद्देनजर अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला में स्वीप दिव्यांग कोषांग के तत्वाधान में अस्थावां में मतदाता जागरूकता को लेकर दिव्यांगजनों ने निकाली रैली, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला स्वीप आईकॉन (नि:शक्त) डॉ0 सुदर्शन कुमार व प्रबंधक बुनियाद, अस्थावा व राजगीर केंद्र ने दिखाया हरी झंडी.

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –   बिहार विधानसभा आम चुनाव-2020 के मद्देनजर अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला में स्वीप दिव्यांग कोषांग के तत्वाधान में बुनियाद केंद्र, अस्थावां के द्वारा इंडोर खेलकूद प्रतियोगिता एवं दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया! रैली के माध्यम से 3 नवंबर मतदान के दिन अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया!
इस उद्देश्य के साथ दिव्यांगजनों ने बुनियाद केंद्र, अस्थावां में राष्ट्रीय पैराएथलीट कुंदन कुमार पांडे व जिला स्वीप आईकॉन (नि:शक्त) डॉ0 सुदर्शन कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई,

जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार, अंचलाधिकारी अस्थावां, प्रबंधक बुनियाद केंद्र अस्थावां उपमा रानी एवं प्रबंधक बुनियाद केंद्र राजगीर सुशांत डे, जिला स्वीप आईकॉन (नि:शक्त) डॉ0 सुदर्शन कुमार, सीडीपीओ पूजा किरण ने बुनियाद केंद्र परिसर से रैली को रवाना किया। इस मौके पर बुनियाद केंद्र अस्थावां में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला स्वीप आईकॉन (नि:शक्त) डॉ सुदर्शन कुमार ने नि:शक्त मतदाताओं से आग्रह किया, आगामी बिहार विधानसभा में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और आदर्श नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनाएं ! यह रैली बुनियाद केंद्र परिसर से चलकर प्रखंड कार्यालय होते हुए अस्थावां बाजार दुर्गा मंदिर इत्यादि जगहों पर जाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

 


इस मौके पर बुनियाद केंद्र के शैलेंद्र, संतोष, सुप्रिया, प्रीति, अर्चना, पिंकी, जूली, संजू, ललन, लक्ष्मण, अमरजीत व अन्य कर्मी उपस्थित थे, तथा रैली में हीदय यादव, दीपक, रोशन, मुन्ना, राकेश, पवन, मोहम्मद, धर्मेंद्र, अजय, विजय, चंदन व अन्य दिव्यांगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Other Important News