ख़बरे टीवी – नालन्द स्वीप आइकॉन मानव ने बीएलओ को मतदान के प्रति कराया संकल्पित, इस बार क़ोरोना काल में चुनाव होना एक बड़ी चुनौती है लेकिन सभी लोग अगर दिल से ठान लेंगे तो इस बार के विधान सभा के चुनाव में बम्पर वोटिंग होगी और मतों का प्रतिशत ज़रूर बढ़ेगा.
नालंदा स्वीप आइकॉन मानव ने बीएलओ को मतदान के प्रति कराया संकल्पित, इस बार क़ोरोना काल में चुनाव होना एक बड़ी चुनौती है लेकिन सभी लोग अगर दिल से ठान लेंगे तो इस बार के विधान सभा के चुनाव में बम्पर वोटिंग होगी और मतों का प्रतिशत ज़रूर बढ़ेगा.
( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – एकंगरसराय ( नालंदा ) स्वीप कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए प्रखंड स्थित लालसिंह त्यागी भवन में ज़िला ब्रांड ऐंबेसडर आशुतोष कुमार मानव ने बीएलओ को संकल्प दिलाया. बीडीओ सुश्री गीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित मतदाता जागरुकता संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए ज़िला स्वीप आइकॉन श्री
मानव ने कहा कि शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी के बिना कोई काम सफल नहीं हो सकता. इस बार क़ोरोना काल में चुनाव होना एक बड़ी चुनौती है लेकिन सभी लोग अगर दिल से ठान लेंगे तो इस बार के विधान सभा के चुनाव में बम्पर वोटिंग होगी और मतों का प्रतिशत ज़रूर बढ़ेगा. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि गाँव गाँव में जाकर मतदाताओं को जागरुक करने में बीएलओ की बड़ी भूमिका है. क़ोरोना से बचने के लिए मास्क पहन कर बूथ पर जाने की अपील की. इस दौरान बीडीओ गीता कुमारी ने भी सभी बीएलओ की हौसला आफ़जाई की तथा क्षेत्र में जाकर वोटरों को जगाने का आह्वान किया. स्वीप कार्यक्रम के तहत अंत में सभी ने लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में अपनी अपनी सशक्त सहभागिता तय करने की शपथ ली. इस मौक़े पर जय प्रकाश नारायण, गणेश गुप्ता, विजय सिंह समेत कई शिक्षक शामिल थे.